(शाहपुर) कलेक्टर के मौखिक आदेश पर रूका शिक्षकों का वेतन
शाहपुर (हेडलाइन) / अंकुश मिश्रा। शाहपुर क्षेत्र में पदस्थ सरकारी शिक्षकों का वेतन आहरण न होने का मामला सामने आया है । मामले को लेकर मप्र राज्य कर्मचारी संघ ने कलेक्टर से निवेेदन भी किया है कि शिक्षकों का वेतन किया जाए। बताया गया कि कलेक्टर के मौखिक आदेश पर यह वेतन कोषालय से आहरण रोका गया है।
कलेक्टर द्वारा रिजल्ट को लेकर और शिक्षकों द्वारा अतिरिक्त कक्षाएं न लेने को लेकर यह वेतन रोका गया है, लेकिन इसमें स्थिति यह है कि जिनके रिजल्ट खराब है उनका ही नही बल्कि जिनका रिजल्ट ठीक है उनका भी वेतन रूक गया है।
शिक्षकों का कहना है कि जिनके द्वारा कलेक्टर के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है, उनका वेतन रोका जाना उचित नजर आता है, लेकिन कुछ लोगों की गलती में सभी का वेतन तो रोका जाना तो अन्यायपूर्ण है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 06 जून 2023