(बैतूल) बंटी वासनिक को लेकर सामाजिक गणित से आमला के विधानसभा चुनाव में बन रहा है नया समीकरण
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। नगर पालिका बैतूल के ऑडिटर और सामाजिक रूप से बेहद लोकप्रिय बंटी वासनिक का नाम जैसे ही आमला विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी उम्मीदवार के रूप में चर्चा में आया तो इससे आमला क्षेत्र में नए समीकरण सामने आने लगे है।
हालाकि अभी यह तय नहीं है कि बंटी वासनिक चुनाव लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे और यदि लड़ेंगे भी तो किस पार्टी से लड़ेंगे, लेकिन बंटी वासनिक को लेकर कहा जाता है कि वे सहज सरल और मृदुभाषी व्यक्ति है। उनका एक व्यक्तिगत नेटवर्क है। सबसे बड़ी बात यह है कि उनकी फैन फॉलोईंग अलग तरह की है। आमला में वैसे ही कांग्रेस से मनोज मालवे और भाजपा से डॉ. पंडाग्रे की टिकट तय मानी जा रही है। इसमें डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे भी अपने लिए संभावनाएं खोज रही है। कहा जा रहा है कि आमला विधान सभा क्षेत्र में भी वर्तमान विधायक को लेकर असंतोष है और सबसे बड़ी बात यह है कि उनकी पार्टी को लेकर एंटी इनकम्बेसी है। ऐसी स्थिति में आमला विधानसभा क्षेत्र से यदि बंटी वासनिक जैसा साफ छवि का सामाजिक व्यक्ति चुनाव लड़ता है तो समीकरण अपने आप मजबूत हो जाते है। हालाकि बंटी वासनिक का कहना है कि उनकी कोई दावेदारी नहीं है, लेकिन सामाजिक स्तर से यदि दबाव रहा तो वे विचार करेंगे। फिलहाल उनका फोकस आम लोगों की सामाजिक स्तर पर मदद करने में है। बंटी वासनिक का कहना है कि क्षेत्र विकास के लिए उनके लिए अपना एक प्लॉन है। खैर जो भी हो, लेकिन बंटी वासनिक का नाम चर्चा में आने के बाद आमला क्षेत्र में खासी खलबली मची है और लोग इस बात पर मंथन कर रहे है कि बंटी वासनिक जैसा उम्मीदवार आने से चुनाव में क्या परिवर्तन आएगा और इसका क्या असर होगा। यह तो आगामी समय में सबके सामने आएगा।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 09 जून 2023