(बैतूल) आखिरकार सुशीला कुमरे को दी गई आंगनवाड़ी जोगली में नियुिक्त , - राष्ट्रीय दिव्य दुनिया, हेडलाइन24x7. com की खबर के बाद हुआ एक्शन
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। चिचोली परियोजना के अंतर्गत जोगली की आंगनवाड़ी क्रमांक में 1 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती में जिसका चयन किया गया था। उसके आवेदन प्रक्रिया में उसके द्वारा बीपीएल कार्ड न होना बताया गया था, इसके बावजूद उसे 10 अंक देकर नियुक्ति दे दी गई थी। इस बात को लेकर सुशीला पति श्रीराम कुमरे ने विधिवत आपत्ति ली थी। जिसमें उसने प्रमाण के साथ बताया था कि जो चयन प्रक्रिया हुआ है वह दूषित हो चुकी है और ऐसी स्थिति में उसका चयन किया जाना चाहिए। मामले को लेकर राष्ट्रीय दिव्य दुनिया और हेडलाइन 24x7. Com ने प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की थी, जिसमें बताया था कि भुवनेश्वरी पति चन्द्रप्रकाश कारे की जो नियुक्ति की गई वह नियम विरूद्ध है। जो बीपीएल के नंबर लिए गए वह गैर वाजिब है। उसका कहना था कि आवेदन के कॉलम में भुवनेश्वरी ने बीपीएल कार्ड का उल्लेख ही नहीं किया था, फिर उसे 10 नंबर किस आधार पर दिए गए। इस मामले में दावे आपत्ति की प्रक्रिया के आधार पर जिला स्तरीय निराकरण समिति ने 20 अप्रैल को बैठक बुलाई थी। फिर इसके बाद 14 जून को समिति ने अंतिम निर्णय लिया और आंगनवाड़ी केन्द्र जोगल 1 में सुशीला कुमरे को उल्लेखित शर्तो के अधीन शासन द्वारा स्वीकृत मानदेय पर अस्थाई रूप से नियुक्ति प्रदान कर दी है। पूरे मामले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की चयन प्रक्रिया में होने वाली धांधली एक बार फिर उजागर हुई है और जिसने इस मामले में गड़बड़ी की उसको लेकर अभी तक किसी भी स्तर पर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 21 जून 2023