(बैतूलबाजार) मोक्षधाम में 13 फीट ऊंची शिव प्रतिमा की स्थापना पर होगा भंडारा
बैतूल बाजार(हेडलाइन)/ नवल वर्मा। नगर के शिवाजी वार्ड स्थित मोक्षधाम में 13 फिट ऊंची शिव प्रतिमा की स्थापना रविवार को की जाएगी l
शिव प्रतिमा की स्थापना के बाद मोक्षधाम में ही शिव भजनों की प्रस्तुति के साथ भंडारा प्रसादी वितरित की जाएगी l
सुभाष वार्ड निवासी बंटी शैलेंद्र वर्मा द्वारा अपने स्वर्गीय पुत्र रुद्र अभिषेक वर्मा की स्मृति में शिवाजी वार्ड स्थित मोक्षधाम में महाकाल की 13 फिट ऊंची प्रतिमा का निर्माण कराकर मोक्षधाम में सौंदरयिकरण कराया गया है।
शिव जी प्रतिमा की स्थापना पूजन कार्यक्रम रविवार को दोपहर 12 बजे किया जाएगा इस दौरान जबलपुर के शिव भोले जागरण समिति द्वारा भोले नाथ के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी, साथ ही विशाल भंडारा प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा। इस शिव प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम में आयोजक बंटी वर्मा ने समस्त नगरवासियों से कार्यक्रम में पधारकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 24 जून 2023