(बैतूल) नागपुर भोपाल वंदे भारत हो प्रारंभ,आमला में लगे रेल नीर कारखाना : सांसद डी.डी.उइके
बैतूल (हेडलाइन)। मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल की बैठक में आज बैतूल हरदा हरसूद संसदीय क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके द्वारा महाप्रबंधक मध्य रेल एवं मंडल रेल प्रबंधक नागपुर के सामने नागपुर रेल मंडल में आने वाले मुलताई, आमला, बैतूल, मरामझीरी, घोड़ाडोंगरी, बरबतपुर रेलवे स्टेशन की विभिन्न मांगो को रखा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद श्री उइके ने बैतूल में रेलवे कोर्ट अभी तक ना लग पाने एवं गंज अंडरब्रिज की पुलिया में रेलिंग तथा लाइटिंग ना होने के विषय में विस्तृत चर्चा की।
प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधाओं के दृष्टिगत सांसद श्री उइके ने दक्षिण एक्सप्रेस में अतिरिक्त जनरल बोगी एवं पातालकोट एक्सप्रेस में पैंट्री कार लगाने का सुझाव भी विभाग को दिया।
उन्होंने कहा की मुलताई बैतूल जिले की पवित्र नगरी दर्जा प्राप्त शहर है जहा से प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालुओं तथा व्यापारियों का नागपुर तथा जबलपुर की ओर आना जाना होता है, इस हेतु अमरावती जबलपुर एक्सप्रेस का मुलताई रेलवे स्टेशन पर स्टापेज होना अति आवश्यक है, नागपुर से इटासरी के रास्ते भुसावल तक जाने वाली दादाधाम एक्सप्रेस खंडवा स्थित दादाजी के भक्तो के लिए एक महत्वपूर्ण आवागमन का साधन भी है और नागपुर भुसावल के मध्य चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन भी है कोरोना काल के बाद जिसका परिचालन बंद करने से यात्रियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है अगर यह ट्रेन प्रारंभ की जाती है तो इस क्षेत्र के यात्रियों को कई सुविधाएं प्राप्त होगी।
जिस पर महाराष्ट्र तथा भुसावल रेल मंडल क्षेत्र से पधारे सांसद गणों द्वारा भी एकमत होकर सांसद श्री उइके का समर्थन किया गया।
उन्होंने बैतूल रेलवे स्टेशन पर भगत की कोठी एक्सप्रेस, हिमसागर एक्सप्रेस,मदुरै देहरादून एक्सप्रेस तथा बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर अंडमान एक्सप्रेस पेंचवेली पैसेंजर का स्टापेज किए जाने की मांग की।
बैतूल चांदूर बाजार रेलवे लाइन तथा फ्रेड कॉरिडोर एवं तीसरी लाइन के संबंध में भी श्री उइके ने रेल विभाग से चर्चा कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली तथा कार्य के मध्य आ रही कठिनाइयों से रेल मंत्री तथा केंद्रीय विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने हेतु आश्वस्त किया।
सांसद श्री उइके ने कहा की क्षेत्रवासियों की मांग तथा अनेकों आवेदनों के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई की कोविड काल के पूर्व में आमला से बैतूल के मध्य एबी शटल पैसेंजर चलती थी जिसका समय प्रातः सात बजे था, अब उसकी जगह रेल प्रशासन ने मेमू ट्रेन प्रारंभ की है जो आमला से इटारसी हेतु निर्धारित समय प्रातः 8 बजे है लेकिन आमला बरसाली मलकापुर के आदिवासी अंचल के छात्र छात्राओं की शिक्षा के दृष्टिगत मेमू ट्रेन का समय 7 बजे करने के निर्देश विभाग को दिए गए जिससे छात्र छात्राएं को समय पर स्कूल, कॉलेज तथा कोचिंग पहुंच सके।
श्री उइके ने मरमझिरी में बनाए जा रहे नवीन माल गोदाम की अध्यतन जानकारी लेकर कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने तथा बैतूल रेल माल गोदाम के एरिया में डामरीकरण करने को लेकर विभाग को निर्देश दिए तथा शहर की मुख्य सड़कों से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़कों पर संकेतक तथा स्थान सूचक लगाए जाए।
श्री उइके ने कहा की पूर्व में बैतूल स्थित सदर रेलवे गेट को बंद कर दिया गया था जिससे की सदर क्षेत्र,बडोरा क्षेत्र, एवं आसपास के विभिन्न ग्रामीण बंधुओ को अधिक फेरा लगाकर मार्केट तक जाना पड़ता है अगर इस स्थान पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कर दिया जाता है तो आवागमन सुगम होगा इस विषय पर मंडल रेल प्रबंधक नागपुर द्वारा सांसद जी को अवगत कराया गया को तकनीकी विषयों के कारण उक्त स्थान पर ओवरब्रिज बनना संभव नहीं है लेकिन जनसुविधा के दृष्टिगत Ukt स्थान पर अंडरब्रिज का निर्माण किया जा सकता है जिस हेतु जल्द से जल्द सर्वे कर अंडरब्रिज हेतु आगामी कार्यवाही पूर्ण की जावेगी।
श्री उइके ने महाप्रबंधक मध्य रेल से कहा की व्यापारियों तथा मध्यम वर्ग की सुविधाओ के दृष्टिगत नागपुर बैतूल भोपाल हेतु वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जाए।
श्री उइके ने कहा की रामनगर तथा गार्गकॉलोनी की ओर से अगर रेल माल गोदाम बैतूल की ओर एक अंडरब्रिज का निर्माण किया जाता है तो इस क्षेत्र की जनमानस को आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी।
बैतूल में आमला की ओर जाने वाले मार्ग पर रेलवे पुलिया पर पूर्व में एक बांध हुआ करता था जो अब टूट चुका है अगर रेल विभाग उस बांध का पुनर्निर्माण करता है तो क्षेत्र का जलस्तर भी बढ़ेगा तथा रेलवे स्टेशन पर भी स्वच्छ जल से निरंतर सप्लाई की जा सकेगी।
ट्रेनों में अवैध वेंडरो की की शिकायते प्राप्त होने पर सांसद ने विभागीय अधिकारियों को कड़े शब्दो में इस तरह को अनैतिक गतिविधियों पर रोकथाम लगाने हेतु निर्देश दिए एवं उन्होंने आमला, मुलताई,बैतूल रेलवे स्टेशनों पर बने यात्री प्रतिक्षालयो में एसी लगाने की मांग की।
आदिवासी अंचल के बरबटपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म एक से दो पर जाने हेतु यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है जिस हेतु फुट ओवर ब्रिज,प्लेटफार्म क्रमांक 2 की लंबाई एवं ऊंचाई बढ़ाने, मुलताई रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक 1,2,3 आमला की ओर COP निर्माण,बुजुर्गो, दिव्यांगो हेतु लिफ्ट एवं रैंप सुविधा बनाए जाने,प्लेटफार्म 2-3 की और बाउंड्री वॉल बनाए जाने तथा मुलताई रेलवे स्टेशन पर प्रवेश द्वार बनाए जाने,आमला रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक 2 की लंबाई बढ़ाने,नवीन फुट ओवर ब्रिज पर लिफ्ट लगाने,आमला से रामली नांदपुर को जोड़ने वाले रेलवे बांध पूल को सुव्यस्थित करने अथवा इस स्थान पर बड़ा अंडरब्रिज बनाने के निर्देश दिए,
उन्होंने रेलवे परिसर आमला में पुराने लोको शेड में रेल नीर का कारखाना लगाने,गाड़ियों की वाशिंग अथवा सोलर प्लांट लगाने हेतु विभाग को सुझाव दिए जिससे क्षेत्र की जनता को रोजगार भी प्राप्त होगा एवं रेलवे को भी आय प्राप्त होगी।
उन्होंने आमला में स्थित रेलवे अस्पताल की 30 बिस्तरीय बिल्डिंग के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा करते हुए कहा की रेलवे द्वारा इस जगह पर बिल्डिंग का निर्माण तो कर दिया गया है परंतु उसमे एक्सरे,वरिष्ठ चिकित्सको की कमी है जिस कारण से यह चिकित्सालय मात्र बिल्डिंग बनकर रह गया है।
उन्होंने कहा की इस बिल्डिंग में चिकित्सा संबंधी विभिन्न उपकरण, मशीनें एवं वरिष्ठ चिकित्सको की नियुक्ति की जाए, आमला नागपुर भोपाल रेल के मध्य में स्थित है यहां सुविधाओ का विस्तार होने से रेल विभाग के कर्मियों को आमला में ही चिकिस्तकीय सुविधाओ का अच्छा लाभ प्राप्त होगा।
आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के कालखंड में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में चुने गए मेरे लोकसभा क्षेत्र के स्टेशनों को शीघ्रता से अत्याधुनिक सुविधाओं के विकसित किया जाए।
सांसद श्री उइके ने सभी रेलवे स्टेशनों पर साफ सफाई की व्यवस्था बनाने, पीने योग्य पानी की उचित व्यवस्था करने, वर्षाकाल के दृष्टिगत शेड निर्माण तथा यात्री सुविधाओं को विस्तार करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखे।
बैठक के दौरान सांसद श्री दुर्गादास उइके के साथ आमला रेल विभाग के कमर्शियल सुपरिटेंडेंट श्री सुनील पंत भी उपस्थित रहे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 08 जुलाई 2023