भीमपुर(हेडलाइन)/नवल वर्मा। भीमपुर क्षेत्र की डोडाजाम पंचायत में दो कथित महिलाओं को लेकर लोगों में भारी आक्रोश पनप रहा है और यह आरोप लग रहे है कि यह दोनों महिलाएं पुलिस, राजस्व और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के नाम पर अड़ीबाजी करती है और वसूली करती है। 
अब यह कितना सच और कितना झूठ यह जांच का विषय है, लेकिन बुधवार को भीमपुर दौरे पर आए कलेक्टर के सामने ग्रामीणों ने इस संबंध में मौखिक शिकायत की थी। इस शिकायत में उन्होंने बताया था कि डोडाजाम ग्राम कोटवार शशिकला और बालक छात्रावास की अंशकालीन कर्मचारी भुराए बाई इस तरह की वसूली करती है और इसके लिए उन्होंने बालक छात्रावास की रसोईयों को पक्का करने के मामले में मोटी रकम वसूलने की जानकारी भी दी।
 ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में कई बार थाना प्रभारी और तहसीलदार को शिकायत की गई है, लेकिन इसके बावजूद अज्ञात कारणों से उक्त अधिकारियों द्वारा इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है और न ही कोई विधिवत जांच होकर कोई परिणाम सामने आता है। शिकायकर्ताओ का दावा है कि इस स्थिति में महिलाओं के हौंसले बुलंद है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 09 जुलाई 2023