भीमपुर(हेडलाइन)/नवल वर्मा । भीमपुर विकासखण्ड की डोडाजाम ग्राम पंचायत में दो महिलाओं की वसूली वाला मामला सीधा सरल नहीं है। कलेक्टर को शिकायत के बावजूद अभी तक इस मामले में कोई ठोस एक्शन सामने नहीं आया है। उक्त दोनों महिलाएं जिस तहसीलदार, थानेदार और बीईओ के नाम पर धौंस देकर या प्रलोभन देकर वसूली करती है, उनके पास लंबे समय से शिकायत है, लेकिन वे भी इन महिलाओं को रोकने या इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई करने को लेकर बच रहे है। अब ऐसा क्यों है यह जांच का विषय हो सकता है, चूंकि यह महिलाएं इन अधिकारियों के नाम पर ही खुली वसूली कर रही है और इन पर कोई एक्शन नहीं हो रहा तो क्या यह माना जाए कि महिलाएं जो कहकर वसूली कर रही है वह सही बात है। जो भी हो लेकिन इस मामले में तहसीलदार भीमपुर और थाना प्रभारी मोहदा को ग्रामीणों ने लिखित में शिकायत की है। इसके बावजूद भी अभी तक दोनों अधिकारियों ने कुछ नहीं किया। इससे इन महिलाओं के हौंसले बुलंद है और ग्रामीणों को डर लग रहा है। छात्रावास की अंशकालीन कर्मचारी और ग्राम कोटवार महिला का यह मामला गांव में अब डर का विषय बना हुआ है। क्योंकि शिकायत के बावजूद जब कुछ नहीं हुआ तो ग्रामीणों को लग रहा है कि कहीं न कहीं तहसीलदार , थानेदार और बीईओ से इनकी पकड़ जरूरी है, इसलिए तो अब तक एक्शन नहीं हुआ।

- इनका कहना...
कलेक्टर साहब के भ्रमण के दौरान उक्त मामला आया था,  डोडाजांम में पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
- रमेश कौशिक, बीईओ,भीमपुर।

- उक्त महिला की शिकायत थाने में भी दर्ज है जांच की जा रही है, जांच में दोषी पाए जाने और कार्यवाही की जावेगी।
कार्तिक मौर्या, तहसीलदार भीमपुर।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 10 जुलाई 2023