बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा ।  भाजपा के संगठन में तबादला तूफान बन गया है और इसका असर यह है कि मैदानी पलटन अफसरशाही के रवैये को लेकर मोर्चा खोलने की तैयारी में है। मोर्चा मंडल अध्यक्षों का तबादले में कोई हस्तक्षेप न होना संगठन के लिए भारी पड़ रहा है। संगठन के प्रमुख यह समझ नहीं पा रहे है कि चुनावी वर्ष में हो रहे आखरी तबादलों में आखिर अधिकारी किसके इशारे पर संगठन की सिफारिश को दरकिनार कर रहे है? इस पूरे घटनाक्रम में संगठन का दबदबा और रूतबा कम होता नजर आ रहा है। संगठन के कर्ताधर्ता के प्रभावशीलता पर प्रश्र चिन्ह लग रहे है। जो भी हो लेकिन इस घटनाक्रम में जो ताजा जानकारी सामने आ रही है वह यह है कि आदिवासी विधानसभा क्षेत्र भैंसदेही दो मंडल अध्यक्ष तो इतने पैने होकर बैठे है कि वे पद मुक्त होने तक की इच्छा जाहिर कर रहे है। यह सब बाते उक्त विधानसभा क्षेत्र की सोशल मीडिया की चर्चाओं से बाहर आ रही है। बताया गया कि उक्त मंडल अध्यक्षों द्वारा कुछ पंचायत सचिव, पटवारी आदि को क्षेत्र से हटाए जाने के लिए सिफारिशे की गई थी, क्योंकि उन मंडल अध्यक्षों के हिसाब से यह सरकारी कर्मचारी की स्थितियां ठीक नहीं है और इससे सरकार की छवि पर असर पड़ता है। सभी मंडल अध्यक्षों ने संगठन के कहने पर ही इस तरह के नामों की सिफारिश की थी, लेकिन सामने यह आया कि अधिकारियों ने आनन-फानन में तबादले कर दिए, क्योंकि 7 जुलाई तक जिले के अंदर तबादलों की तारीख मुकर्रर की गई थी। इस तारीख के आखरी-आखरी में प्रशासन ने सूचियां जारी कर दी, ताकि किसी तरह का राजनैतिक दबाव न झेलना पड़े। इधर कुछ मंडल अध्यक्षों और मोर्चा अध्यक्षों ने तबादलों में कतिपय कांग्रेसियों के हिसाब से हटाए जाने को लेकर भी दबी जुबान में बात कही है। एक मंडल अध्यक्ष ने ऑफ द रिकार्ड चर्चा में कहा कि अफसरशाही ने कहीं न कहीं सत्तापक्ष को नजर अंदाज करने की कोशिश की है। जो भी हो लेकिन जो तबादले हुए है उसको लेकर असंतोष की बात भोपाल सीएम हाउस तक पहुंच चुकी है। बताया कि भाजपा के एकमात्र विधायक और सांसद को भी कुछ मंडल अध्यक्षों ने तबादलों के मामले में हुई मनमानी को लेकर अवगत कराते हुए अपना रोष भी जाहिर किया है, उन्होंने कुछ आश्वासन दिए है, ऐसी भी जानकारी है, लेकिन संगठन की स्थिति इन तबादलों को लेकर मंडल अध्यक्ष और मोर्चा अध्यक्षों की नजर में बहुत खराब हुई।

- भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ने क्यों पद छोडऩे का किया ऐलान...
भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रवि लोट का सोशल मीडिया पर पद छोडऩे का ऐलान चर्चा का विषय बना है। हालांकि कारण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन यह भी भाजपा के आतंरिक असंतोष को जाहिर करता है। कुछ लोगों का कहना है कि कहीं यह भी तबादलों से जुड़ा मामला तो नहीं है। खैर जो भी हो लेकिन मसला चर्चा में है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 10 जुलाई 2023