बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। वर्ष 2023-24 का सर्वेक्षण आगामी अगस्त माह में होगा और इसकी तैयारी नगरपालिका में चल रही है। वर्तमान में पब्लिक फीडबैक का काम चल रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण की गाईड लाईन जिसे टूल किट कहा जाता है, उसमें इस बार कुछ नए आयटम जोड़े गए है। 
जैसे सीएनडी कंस्ट्रक्शन एण्ड डिमोलाईजेशन जिसे हिन्दी में निर्माण और विनष्टीकरण भी कहा जाता है। वहीं दूसरा आयटम आरआरआर है, जिसका मतलब रिड्यूज और रिसाईकल है। बताया गया कि इस बार अंक बढ़ा दिए गए है। पिछले वर्ष जहां 75 सौ अंक की प्रतिस्पर्धा थी वह अब 9 हजार की हो गई है। जैसे अलग-अलग कचरा संकलन के लिए इस बार 300-300 अंक अलग-अलग है।
 इसी तरह सफाई मित्र सुरक्षा पर 300 से बढ़ाकर 750 अंक कर दिए है। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर बताया गया कि इसमें इस बार वेस्ट टू वंडर पार्क सभी जल संरचनाओं की बाउंड्रीवाल का मजबूतीकरण, सभी तालाब में फव्वारे चालू हो। सार्वजनिक बाजार क्षेत्र में 100 मीटर पर डबल डस्टबीन हो, बरसाती नदी, नालों के आसपास अतिक्रमण न हो। घर के पीछे की नालियां पक्की और ढकी हुई हो, सभी चौराहों पर फव्वारे चालू हालत में हो, कम से कम तीन चौराहे पर वेस्ट सामग्री से बनी कलाकृति हो। सभी नालियां ढकी हुई हो, सडक़ के सभी डिवाईडर हरे-भरे हो, सभी स्ट्रीट लाईट व्यवस्थित और चालू होना चाहिए, सभी नए सेप्टी टैंको का निर्माण आईएच 2470 मानक का होना चाहिए, सीएनडी वेस्ट संग्रहण के लिए 5 भाग वाला प्लेटफार्म बना होना चाहिए। 

- इस बार लेटलतीफ है... स्वच्छता सर्वेक्षण का प्रोग्राम
सामान्य तौर पर मार्च अंत में स्वच्छता सर्वेक्षण की कार्रवाई हो जाती है और अगस्त तक रिजल्ट आ जाता है, लेकिन इस बार स्थितियां लेट लतीफ चल रही है, जिसमें अभी तक सर्वेक्षण नहीं हुआ और अगस्त में सर्वेक्षण टीम आने की संभावना है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 11 जुलाई 2023