(बैतूल) 181 में से 129 प्रस्ताव पारित होने के बाद पीआईसी की बैठक स्थगित , - एजेंडा था जेल की शेष जमीन लेने का पर प्रस्ताव पारित हुआ पूरी जमीन का

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। नगरपालिका परिषद की पीआईसी की बैठक सोमवार को आयोजित हुई, जिसमें बैठक 181 में से 129 प्रस्ताव तक सामान्य तरीके से चल रही थी और चर्चा के बाद प्रस्ताव पर मोहर भी लग रही थी, लेकिन इसी दौरान सफाई कामगारों को लेकर लोक निर्माण शाखा के सभापति विकास प्रधान और नगरपालिका के स्वच्छता निरीक्षक संतोष धनेलिया के मध्य बहस हुई और बहस बढ़ती हुई देखकर नगरपालिका अध्यक्ष और सीएमओ ने बैठक को स्थगित कर दिया और शेष प्रस्ताव अगली बैठक में चर्चा के लिए छोड़ दिया, साथ ही यह भी कहा गया कि शेष बचे प्रस्ताव पर नगरपालिका अध्यक्ष स्वविवेक से निर्णय ले सकती है। इस बैठक में सबसे खास मुद्दा यह रहा है कि एजेंडे के बिंदु क्रमांक 02 पर प्रस्ताव था कि जिला जेल की शेष जमीन को निकाय के आधिपत्य में लिया जाए, लेकिन जब इस बिंदु पर चर्चा हुई तो सभी सभापतियों ने एक स्वर में कहा कि जेल की पूरी जमीन नगरपालिका के आधिपत्य में ली जाए, साथ ही यह भी कहा गया कि पुन: घनवत्वीकरण नीति के तहत जो 6 एकड़ जमीन 74 करोड़ में नई जेल जामठी में बनाई जाने के लिए दी जा रही है, वह जमीन नगरपालिका के आधिपत्य में लिए जाने वाली पूरी जमीन में शामिल मानी जाए और आगामी परिषद की बैठक में इसे चर्चा के लिए रखा जाए। वहीं गंज सब्जी मंडी काम्पलेक्स का ठेका निरस्त कर नए ठेके की निविदाएं लगाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया साथ ही सोनाघाटी में जमीन उपलब्ध होने पर बस स्टेण्ड बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इंदिरा स्कूल की भूमि नगरपालिका के आधिपत्य में लिए जाने की मंजूरी दी गई। वहीं जनसमस्या निवारण के लिए एप बनाए जाने सहित विभिन्न प्रस्तुति को मंजूरी और सहमति प्रदान की गई।
- 181 प्रस्ताव में से 129 प्रस्ताव पर चर्चा हुई...
बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर, सभापति पिंटू परिहार, विकास प्रधान, कल्पना धोटे, रेणुका यादव, तरूण ठाकरे, विजय पानकर मौजूद थे। वहीं नगरपालिका सीएमओ अक्षत बुंदेला, ईई महेश अग्रवाल भी मौजूद थे।
- सदर बैल बाजार का फैसला फिलहाल टल गया...
शहर के बैलबाजार को लेकर एजेंडे में प्रस्ताव था, उस पर चर्चा हुई, लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया गया। यह कहकर प्रस्ताव को छोड़ दिया गया कि यदि यह शासन के निर्णय से बैल बाजार का ठेका हो रहा होगा तो उसे जारी रखेंगे। यदि नगरपालिका परिषद के माध्यम से होगा तो उसे बंद करा दिया जाएगा। यह परीक्षण होने के बाद निर्णय लिया जाएगा।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 18 जुलाई 2023