(आठनेर) बीएमओ के अभद्र व्यवहार के खिलाफ आशा कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। विकासखण्ड आठनेर के बीएमओ डॉ. अजय माहोरे को लेकर आशा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि मई-जून में उनके द्वारा जो व्हाउचर भरे गए थे, उसके अनुपात में कम राशि उनके खाते में आई। इस बात को लेकर सभी आशा कार्यकर्ता विगत 06 जुलाई को सीएससी आठनेर में एकत्रित हुए और बीएमओ को एक आवेदन दिया। बीएमओ उन्हें देखते से ही भडक़ गए और बोले कि तुम सब यहां क्यों आए हो और ये क्या तमाशा लगा रखा है। तब हमने कहा कि हमारा इन्सेंटिव कम आया है तो गुस्से से बोलने लगे कि बिना सूचना के आए हो आज का वेतन काटूंगा। दो-तीन आशाओं को बुलाकर गुस्से से बोले कि तुम सब यहीं खड़े रहो। फिर बलवंत चढ़ोकार को बुलाया और कहने लगे कि शुरू से अभी तक जो भी काम किया है उसका देखकर बता दो और जाने दो। इस तरह से आशा कार्यकर्ताओं से अभद्रता की गई है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 20 जुलाई 2023