(शाहपुर) आदिवासी भाजपा जनपद अध्यक्ष की बीईओ द्वारा की गई अवहेलना को लेकर होगी मुख्यमंत्री से शिकायत , - आदिवासी नेता जनप्रतिनिधियों में बीईओ के कृत्य से नाराजगी
शाहपुर (हेडलाइन)/अंकुश मिश्रा। विकास खंड शिक्षा अधिकारी शाहपुर एस के जैन द्वारा सत्तारूढ़ पार्टी के जनपद अध्यक्ष शिवशंकर मवासे को किए गए नजर अंदाज का मामला दिनों दिन तूल पकड़ते जा रहा है । किस तरह बीईओ ने भारतीय जनता पार्टी के जनपद अध्यक्ष को मोबाइल पर नियमों का हवाला देते हुए कह दिया कि शिक्षा समिति की बैठक में आपका नाम नहीं आता लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या शाहपुर बीईओ के लिए शासन प्रशासन ने अलग नियमावली बना रखी है क्या ? जबकि अन्य ब्लाकों की बैठक में जनपद अध्यक्षों को बकायदा पत्र जारी कर आमंत्रित किया गया है।
नियम अनुसार जनपद अध्यक्ष जनपद में होने वाली सभी बैठकों पदेन अध्यक्ष रहते है ।
भाजपा पार्टी से जुड़े आदिवासी नेता जनप्रतिनिधियों ने जनपद अध्यक्ष के साथ हुए कृत्य की कड़ी निन्दा की है। आदिवासी नेताओ ने व्हाट्सअप ग्रुप में यह भी लिखा कि शाहपुर बीईओ की शिकायतें 25 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की जावेगी । आदिवासी नेता दीपक उइके ने कहा कि भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शिकायत की जावेगी । अब देखना यह है कि बीईओ शाहपुर पर क्या कार्रवाई मुख्यमंत्री से मिलकर करा पाने में कितने सफल हो पाते हैं या नहीं?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 21 जुलाई 2023