(शाहपुर) बीईओ जैन कार्यालय में पदस्थ आदिवासी बाबू पर फोड़ रहे थे ठीकरा, - मामला तूल पकड़ता देख स्वीकारी अपनी गलती
शाहपुर(हेडलाइन)/अंकुश मिश्रा। शाहपुर बीईओ की कार्यप्रणाली का मामला लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है जहां विगत दिनों शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गई बैठक से शाहपुर बीईओ द्वारा सत्तारूढ़ पार्टी के जनपद अध्यक्ष को दूर रखा गया। जब इस मामले को जब मीडिया ने प्रमुखता से उठाया तो बीईओ पहले तो पूरी गलती का ठीकरा अपने कार्यालय में पदस्थ एक आदिवासी समाज के बाबू पर फोड़ते नजर आए। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि शाहपुर बीईओ ने पहले तो सत्तारूढ़ पार्टी के आदिवासी समाज से जनपद अध्यक्ष को अपमानित किया इसके बाद गलती का ठीकरा भी आदिवासी समाज से आने वाले बाबू पर फोड़ दिया। लेकिन बाद में माहौल को भांपते हुए आनन - फानन में बीईओ ने चर्चा में बताया कि उक्त मामले में केवल मेरी ही गलती है! मेरे बाबू की गलती नहीं है? सजा भी मुझे ही मिलनी चाहिए। वहीं जब इस मामले में ट्रायबल एसी शिल्पा जैन से उनके मोबाईल पर प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होंने मोबाईल रिसीव ही नहीं किया।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 22 जुलाई 2023