(बैतूल) अवैध कालोनाईजिंग के खेल मेंं जेल जाने से बचने के लिए राजनीति की गोद में बैठ गए , - मामला अवैध फाईव स्टार कालोनी का...
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। अवैध कालोनाईजिंग के मामले में बुरी तरह से उलझ चुके फाईव स्टार के डेव्हलपर्स को लगता है कि भाजपा और कांग्रेस में उनके जो कनेक्शन है उसमें वे एफ आई आर और जेल जाने से बच सकते है? इसलिए जो चर्चाएं है उसके अनुसार डेव्हलपर्स राजनीति की गोद में बैठकर अपनी डूबती नैया पार लगाने में लगे हुए है। बताया गया कि आहूजा ब्रदर्स में से कालू ने कांग्रेस के एक विधायक का दामन थाम रखा है तो उसके भाई रूप्पु ने भाजपा में एक सहकारी बैंक के अध्यक्ष को पकड़ रखा है और दोनों तरफ से जुगाड़ लगाया जा रहा है कि जैसे भी हो बात एफआईआर तक न जाए, लेकिन जो स्थितियां है और जिस तरह से कालोनी को पुन: प्रबंधन में लिया गया है उसे देखकर लगता है कि आने वाले समय में जब एडीएम उसकी विधिवत सुनवाई करेंगे तो एफआईआर के आदेश कर सकते है और आने वाले समय में जिस राजनीति की गोद में जाकर बैठे है वह भी इन्हें नहीं बचा पाएगी , क्योंकि फाईव स्टार के बाद इनकी अन्य कालोनियों के मामले में भी खुलने वाले है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 23 जुलाई 2023