(बैतूल) सुव्यवस्थित उत्कृष्ट शिक्षा से सुसज्जित होगा पीएमश्री महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। शुक्रवार 29 जुलाई 2023 को शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल में शासन द्वारा विद्यालय को पी एम श्री घोषित किए जाने उपरान्त जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विद्यालय की संरचना को लेकर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में पी एम श्री विद्यालय की अवधारणा और उससे जन सामान्य को मिलने वाली सुव्यवस्थित उत्कृष्ट शिक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक अशोक इवने जी द्वारा अवगत कराया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि सुश्री ममता मालवी पार्षद एवं भाजपा जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ , सुश्री वर्षा बारस्कर पार्षद , सुश्री मीना मंडल अध्यक्ष, राजेश आहुजा समाज सेवी एवं व्यापारी प्रकोष्ठ, बलवीर मालवीय समाज सेवी एवं नगर उपाध्यक्ष भाजपा, तपन मालवीय समाज सेवी व पूर्व मंडल अध्यक्ष, मनोज मालवीय पूर्व पार्षद रहे। समाज सेवी राजेश आहुजा ने अपने संबोधन में विद्यालय को सहयोग देने का विश्वास दिलाया। विद्यालय प्राचार्य द्वारा विद्यालय में किए जाने वाले कार्य को नगर पालिका से शीघ्र पूर्ण कराए जाने का अनुरोध अतिथियों से किया,जिस पर अतिरिक्त द्वय पार्षद महोदया द्वारा शीघ्र पूर्ण कराए जाने का आश्वासन दिया। उपस्थित अतिथि गण का शाल श्री फल से सम्मान किया गया।अंत में अतिथियों के साथ सामूहिक चित्रांकन लिया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन पंडित हीरेन्द्र शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री मोरले जी,श्री बर्डे जी, श्री देशमुख जी,श्री सोनारे जी,श्री मालवीय जी एवं अन्य का सहयोग रहा।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 29 जुलाई 2023