भैसदेही (हेडलाइन)/ नवल वर्मा। जिले में टेकड़ियो पर वृक्षारोपण की श्रंखला में ग्राम रेणुका खापा विकास खंड भैंसदेही टेकड़ी पर अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा वृक्षारोपण संपन्न किया गया। मां रेणुका प्रसिद्ध शक्तिपीठ यहां पर स्थित है। जहां की मनोरम वादियां भक्तों सहित  पर्यटकों को आकर्षित करती है।
जिला पर्यावरण प्रभारी अमोल पानकर के अनुसार प्रत्येक नगर, ग्राम , ढाना ,सभी अपने आसपास स्थिति टेकड़ियों को अगर गोद ले ले तो देखते ही देखते जिले में यह हरी-भरी संरचनाएं पूरे राष्ट्र में एक आदर्श स्थापित कर सकती है। शंकर कडू विकासखंड समन्वयक अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा विकासखंड  समन्वय समिति की बैठक इसी स्थान पर आयोजित की गई।
जिले से प्रतिनिधि टीम के रूप में नरेश लहरपूरे , विक्रम ईथापे ,पंकज लोनारे प्रदीप लोनारे ,विट्ठल चरपे आयोजन में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का मुख्य रूप से आयोजन स्थानीय मंदिर समिति एवं शंकर कडू विकासखंड समन्वयक, कमलेश डदोरे सह समन्वयक, लवलेश आजाद पर्यावरण समन्वयक, दीपचंद साहू, अनिल घोड़की, मानिक लिखितकर , वामन राव बोडखे , कुंडलिक सोनारे होमेश्वर देशमुख , प्रकाश लहरपुरे , श्याम सूर्यवंशी , पुष्पा खाड़े , देवीदास खाडे ,केसर लोखंडे ,दिनेश वागद्रे , हनुमंतराव पांसे, शुभम वसंतपूरे ,ब्रह्मदेव लिखितकर, ललित वागद्रे , दिनेश वागद्रे आदि का योगदान प्रमुख रहा।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 30 जुलाई 2023