आठनेर (हेडलाइन)/धर्मेंद्र पाटनकर। आठनेर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ और युवा कार्यकर्ताओं में रविवार को स्टेडियम में सह भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमें नगर मंडल आठनेर के 49 बूथों से भाजपा के वरिष्ठ और युवा नेता सैकड़ों की संख्या में  शामिल हुए । बैठक में भाजपा और युवा मोर्चा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवम पदाधिकारीयो ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। जिसने वर्तमान मंडल अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से पदाधिकारियों ने नाराजगी की जाहिर की। 

सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भाजपाइयों में अधिकांश वरिष्ठ भाजपा नेता थे, जिन्होंने मंडल अध्यक्ष गोर्वधन राने द्वारा उनकी उपेक्षा लगातार की जाने की बात कही और उन्हें नजर अंदाज करने का आरोप लगाया है। बैठक में उपस्थित सैकड़ों नेताओं ने एक सुर में कहा की शीर्ष नेतृत्व से शिकायत कर  मंडल अध्यक्ष को तत्काल  हटाना पार्टी के हित में है। जिस विषय का बैठक की अध्यक्षता कर रहे खेमराज साबले और अन्य नेताओं ने  लिखित प्रस्ताव भी लिया है l  

- भाजपा को आगामी विधानसभा जीत सुनिश्चित करने पर भी हुआ मंथन...
बैठक में उपस्थित सैकड़ों भाजपा नेताओं एवम कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की मजबूती पर भी चर्चा की। साथ ही सभी ने संकल्प लिया कि आगामी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की विजय सुनिश्चित हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। सभी ने पार्टी को मजबूत करने और एकजुट होकर संगठन तथा पार्टी के लिए कार्य करने की बात कही । उपस्थित भाजपा नेता पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सूरज राठौर, किसान मोर्चा के संतोष धाकड़, जनपद सदस्य गुलाब सोलंकी,  पूर्व जनपद सदस्य मंशु चौरे, गुलाब मायवाड़, मनोज जगताप, राजेश अवस्थी, विजय गायकवाड़, कुंजी लाल अमरूते, सुभाष चंद्र जायसवाल , उमेश बारस्कर भीमराव माकोड़े , सोपान जगताप, दुर्गेश आजाद, नरेन्द्र पंडोले ने बैठक को सम्बोधित किया और एक जुट होकर भाजपा को आगामी विधानसभा चुनावों में जीत के लिए संकल्पित होने की बात कही । 
सह भोज और मन की बात आपस के कार्यक्रम में  भाजपा के देवेन्द्र अमरुते, नंदू बारपेटे, मंगल सिंह सिरसाम, मदन, नगर परिषद उपाध्यक्ष विनय जीतपूरे, डॉ. जितेंद्र देशमुख श्रीराम रुरपूरे, सुधाकर लोखंडे, आनंद उदयपुरे, अजय पोटफोड़े, सुदामा धाकड़, पिंटू सिंदे, मनीष प्रजापति,   दादू दवंडे, प्रभु सराटकर, प्रहलाद राठौर, संजू इवने, केजा धुर्वे, धीरज साकरे, गोपाल धाकड़, जीवन बिसके, दौलत लिखितकर, गजानन बोहरपी  सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 30 जुलाई 2023