(बैतूल) 56 मंडलों ने दी भजनों की प्रस्तुति, - कार्यक्रम में 05 हजार श्रद्धालुओं ने दी उपस्थिति - बैतूल विरासत समिति के तत्वधान में ग्राम आष्टा में भजन संध्या का किया आयोजन
बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा । बैतूल विरासत समिति के तत्वाधान में (मासौद) मुलताई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। शनिवार ग्राम आष्टा में समिति द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समिति के संयोजक राजू अनुराग पवार विशेष रूप से उपस्तिथ हुए।भजन संध्या की अपार सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, कार्यक्रम में क्षेत्र की लगभग 56 भजन मंडलियों ने हिस्सा लेकर एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। भजन संध्या में प्रभातपट्टन , डोहलन , अमरावती घाट , परसोड़ी , मगोनाखुर्द, वांडली, तिवरखेड़, छिंदखेड़ सहित लगभग 40 गांव के भजन मंडल ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम का संचालन अर्जुन सिंह रघुवंशी व हेमसिंह चौहान के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग नारायण देशमुख, विट्ठल डांगे, रामराव देशमुख, राजू देशमुख, विजय देशमुख एवं भवानी मंदिर समिति द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गणमान्य नागरिक नारायण जी चौहान एवं जुगरू जी झाड़े , सतीश डोंगरदिए, मानव सिंह ठाकुर विकास पवार शामिल थे।
- हजारों ग्रामीणों ने किया भजनों का रसपान...
बैतूल विरासत समिति की ओर से लगातार आयोजित किये जा रहे धार्मिक कार्यक्रमों को ग्रामीणों का अपार सहयोग मिल रहा है। शनिवार आयोजित कार्यक्रम में इसका असर भी देखने को मिला। मंदिर प्रांगण में विभिन्न ग्रामों में रहने वाले लगभग 4 से 5000 श्रद्धालु गण उपस्तिथ हुए।जिसमे महिलाओं की संख्या उम्मीद से कहीं ज्यादा नजर आई । भजन संध्या दो-तीन भजन मंडलों के द्वारा समिति के संयोजक राजू पवार के ऊपर बनाए गए गीतों की प्रस्तुति शानदार रही।कार्यक्रम में बैतूल विरासत समिति के द्वारा सभी मंडलों को सांत्वना उपहार के रूप में भेंट दी गई
- ग्रामीण बुजुर्गों का शॉल श्रीफल से किया सम्मान...
कार्यक्रम में हमेशा की तरह समिति के जिला संयोजक राजू पवार द्वारा ग्रामीण बुजुर्गों का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया। इस आ अवसर पर ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को लेकर समिति के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का सम्मान किया गया और कहा कि इस तरह के आयोजन के लिए समिति साधुवाद की पात्र है। जो उन्होंने मां भवानी परिसर को इस कार्यक्रम के लिए उपलब्ध कराया समिति के संयोजक राजू पवार ने मां भवानी मंदिर समिति का भी आभार व्यक्त किया।
- संस्कृति और संस्कारों को सहेजना समिति का उद्देश्य...
राजू पवार ने अपने उद्बोधन में कहा समाज में विलुप्त संस्कृति और संस्कारों को जीवित रखना हमारी समिति का प्रमुख उद्देश्य है ।इसके लिए मुलताई ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार इस तरह के आयोजन किये जा रहे है, ताकि हमारे समाज में विलुप्त हो रही संस्कृति को बचाया जा सके। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्तिथ युवा साथियों को भी प्रेरणा स्वरूप कहा कि, हमारे गांव में घर में सभी जगह बुजुर्गों का सम्मान होना चाहिए।क्योंकि उन्ही के द्वारा हमे हमारी संस्कृति और संस्कारों को सहेजने का अवसर प्राप्त होता है। कार्यक्रम रात्रि 9:00 बजे से प्रारंभ होकर सुबह 6:00 बजे तक चला जहां हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल भी उपस्थित रहा,।
अंत मे विरासत समिति के सभी उपस्थित सदस्यों ने कार्यक्रम में पधारे सभी ग्रामीण बुजुर्ग, महिला, पुरुष बच्चे एवं युवा साथियों समेत समस्त श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 31 जुलाई 2023