(बैतूल) धार्मिक-सामाजिक रूप से मजबूत पृष्ठभूमि वाले राजू (अनुराग) पवार मुलताई विधानसभा के लिए सबसे सशक्त दावेदार
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। धार्मिक और सामाजिक पृष्ठभूमि से आने वाले राजू अनुराग पवार जिस तरह से मुलताई विधानसभा क्षेत्र में अपनी बिसात बिछा रहे है, वह आने वाले चुनाव में पांसे के लिए कड़ी चुनौती के रूप में सामने आ रहे है। जो राजनीति को जानते-समझते है उनका कहना है कि राजू पवार सामाजिक और व्यवहारिक स्तर पर अपनी पकड़ को गली, मोहल्ले और घर-घर तक लेकर जा रहे है। जो मुलताई की राजनैतिक स्थितियां है उसमें आर्थिक और सामाजिक रूप से यदि कोई सुखदेव पांसे के सामने कठिन चुनौती पेश कर सकता है कि तो वह केवल राजू अनुराग पवार ही है। चूंकि यह बात मुलताई की राजनीति को समझने वाला हर व्यक्ति कह रहा है। लोगों का कहना है कि वर्तमान में जिस तरह का मुलताई का मिजाज है। उसमें तो केवल राजू पवार भाजपा के सबसे मजबूत उम्मीदवार है। चूंकि राजा पवार अब जिला पंचायत अध्यक्ष बन चुके है, ऐसे में अब पवार समाज से एकमात्र बड़ा चेहरा राजू पवार ही है। वहीं अन्य समाज से स्थिति यह है कि 7-7 दावेदार भाजपा के अंदर टिकट की उम्मीद पाले बैठे है। ऐसे में भाजपा के लिए बेहतर विकल्प यही है कि राजू पवार को आगे किया जाए। यदि ऐसा किया जाता है तो राजा पवार भी यही चाहेंगे कि एक बार फिर मुलताई विधानसभा में भाजपा का परचम लहराए।
फिलहाल राजू ने बैतूल विरासत समिति के माध्यम से जिस तरह से गांव-गांव में कार्यक्रम आयोजित करना शुरू किए है, उससे एक सकारात्मक माहौल बना है। युवाओं और महिलाओं की भी बड़ी कनेक्टविटी टीम राजू के साथ नजर आ रही है। राजू की टीम इतनी बड़ी और मजबूत हो चुकी है कि हर पोलिंग पर उनके पास व्यक्तिगत टीम नजर आती है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 31 जुलाई 2023