(बैतूल) कावडिय़ों का बैतूल विरासत समिति ने किया स्वागत
बैतूल(हेडलाइन)/ नवल वर्मा । राजू पवार एवं हेमसिंह चौहान बैतूल विरासत समिति ब्लाक अध्यक्ष के नेत्वृत में कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। जो कि ग्राम मोही से महिलओं द्वारा भगवान भोलेनाथ के अभिषेक के लिए मां ताप्ती मुलताई से जल लेकर अपने ग्राम मोही के शिव मंदिर कावड़ यात्रा पहुंची।
कावड़ यात्रा में सुमन बाई सिसोदिया सहित ग्राम की समस्त महिलाएं के अथक प्रयास से कार्यक्रम सफल हुआ। मोही के प्रसिद्ध ठाकुर डीजे की धुन पर जमकर थिरके श्राद्धालु कावड़ यात्रा में लगभग 200 लोग रहे। बैतूल विरासत समिति के सदस्यों ने परमंडल जोड पर स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।
शेषराव सुर्यवंशी, ब्लाक अध्यक्ष पवार समाज मुलताई सतीष डोंगरदिए, संगीता खैजरे , मानव ठाकुर, कालूराम पवार, विजय पवार, धनजय सोंलंकी, रामकिशन हजारे पटेल (करपा) समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 31 जुलाई 2023