(बैतूल) एसपीव्ही में सदस्य बनने अब आगे आ रहे हैं नए लोग
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। वुडन कलस्टर मामले में बैतूल के टिम्बर व्यापारी और फर्नीचर व्यवसायी भी अब रूचि लेने लगे है और उनका कहना है कि उन लोगों को भी उस एसपीव्ही में सदस्य बनाया जाए जो कि वुडन कलस्टर में भूमि विकास आदि के लिए गठित की गई है। जिस तरह से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बैतूल के जीएम ने दावा किया था कि कोई भी यहां सदस्य बन सकता है, यह बात सामने आने के बाद से अनेक लोगों ने इसमें रूचि लेना शुरू कर दिया है ।
लोगों का कहना है कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने के लिए अब उद्योग विभाग को टिम्बर व्यापारी सहित फर्नीचर मार्ट वालों की एक कार्यशाला करनी चाहिए। जिसमें बताना चाहिए कि वे एसपीव्ही में किस तरह से जुड़ सकते है। वे भी अन्य सदस्यों की तरह सीधे भूमिका कैसे अदा कर सकते है। लोगों का कहना है कि वुडन कलस्टर की पूरी प्लॉनिंग को लेकर प्रशासन को पारदर्शिता और स्पष्टता सबको बतानी चाहिए। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़े और इसका लाभ उठाए और इसको लेकर जो लोगों के मन में शंका और कुशंका है वह भी दूर होनी चाहिए और वह तभी संभव है, जब एसपीव्ही का विस्तार किया जाए और उसमें पारदर्शी तरीके से वुडन व्यापार से जुड़े वास्तविक लोगों को जोड़ा जाए?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 02 अगस्त 2023