(बैतूल) बैतूल एसडीओपी स्थानांतरित पर अभी किसी की भी पोस्टिंग नहीं
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। पुलिस विभाग में डीएसपी स्तर के अधिकारियों की तबादला सूची जारी हुई है, जिसमें बैतूल जिले से 6 डीएसपी का तबादला हुआ है, वहीं तीन डीएसपी ही बैतूल आ रहे है।
सबसे बड़ी बात यह है कि जिला मुख्यालय पर किसी भी एसडीओपी की पोस्टिंग नहीं की गई। जो सूची हेै उसके अनुसार बैतूल एसडीओपी सृष्टि भार्गव को बागली देवास, मुलताई एसडीओपी को घनसौर सिवनी, शाहपुर एसडीओपी हीरालाल शर्मा को पीएचक्यू, एजेके डीएसपी, ललित कश्यप को सहायक सैनानी हॉकफोर्स बालाघाट, महिला सेल डीएसपी पल्लवी गौर को सहायक पुलिस आयुक्त संपत्ति एवं आर्थिक अपराध भोपाल, भैंसदेही एसडीओप शिवनारायण बोहाती को पालीउमरिया भेजा गया है।
मुलताई में आईजी कार्यालय होशंगाबाद से एसपी सिंह, भैंसदेही में कार्यवाहक डीएसपी भूपेन्द्र मौर्य, शाहपुर में किरण चौहान को पदस्थ किया गया है। इस तरह से बैतूल जिले में तीन डीएसपी की तत्काल जरूरत है। जिसमें एजेके महिला सेल और बैतूल अनुविभाग में तत्काल डीएसपी की जरूरत होगी और अब पोस्टिंग कब होगी इसको लेकर कोई भी स्पष्टता सामने नहीं आ रही है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 04 अगस्त 2023