मुलताई (हेडलाइन)। बीजेपी के नेता राजू अनुराग पवार ने कांग्रेस पर जूठा क्रेडिट लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस कभी भी किसानों के हित में नहीं रही। राजू अनुराग पवार ने बताया कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है,जो बैतूल जिले भर में विकास के कार्य कर रही है। बैतूल जिले में बड़े बड़े बांध और जलाशय का निर्माण भाजपा सरकार की ही देन है। जिससे पेयजल और सिंचाई का रकबा बड़ा है,कांग्रेशियो के पास अपना बताने को कुछ भी नहीं है। जो विधायक सुखदेव पांसे के कार्य बताकर जूठी वाहवाही ले रहे है।
श्री पवार ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों का दो लाख का कर्जा माफ करने का धोका देकर 15 माह की सरकार चलाई है। धोका और फरेब कांग्रेस के डीएनए में है। चुनाव नजदीक आते ही विधायक सुखदेव पांसे जुठी क्रेडिट लेकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। वही राजू अनुराग पवार ने कहा कि जनता अब कांग्रेस के झाँसे में नही आने वाली है।आगामी विधान सभा चुनाव में बीजेपी जिले की सभी सीटों पर जीत दर्ज कर प्रदेश में सरकार बनायेगी।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 04 अगस्त 2023