(बैतूल) जमीन बेचकर तो कमाएंगे ही वहीं शासन भी से लेंगे तगड़ा अनुदान , - वुडन कलस्टर के खेल मेें आम के आम और गुठलियों के भी दाम वसूल करेगी एसपीव्ही
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। वुडन क्लस्टर एसपीव्ही को लेकर नए-नए रहस्य सामने आ रहे है। जो पूरे सिस्टम को समझ रहे है उनका कहना है कि एसपीव्ही आम के आम गुठलियों के दाम वसूलने वाला फार्मूला लगा रही है। जहां एक ओर जमीन बेचकर तो पैसा आयेगा ही और शासन भी से करीब-करीब दो करोड़ रूपए का अनुदान भी एसपीव्ही को मिलेगा। जिसे यहां पर महज 9 लाख रूपए की प्रब्याजी लेकर दे दी गई। इस जमीन का जब पूरा हिसाब किताब लगाया गया तो साफ नजर आ रहा है कि एक लंबा खेल है। अब इस खेल में किसका कितना शेयर है, यह तो आने वाले समय में स्पष्ट होगा, लेकिन एक मोटा-मोटा जो हिसाब लगाया गया है, उसके अनुसार यह मोटी रकम का खेल है। जिसमें एसपीव्ही की दसों ऊंगलियाँ घी में हैं और सर कढ़ाई में लोगों को नजर आ रही है।
- जमीन के खेल और रेट के गणित को कुछ इस तरह से भी समझ रहे लोग...
शासन द्वारा यहां पर एसपीव्ही को 20 हेक्टेयर जमीन डेव्हलमेंट करने के लिए दी गई। इस जमीन की निर्माण लागत 7.95 लाख बताई गई। यहां पर क्लस्टर डेव्हलमेंट में नाली, सडक़ आदि के लिए करीब-करीब 15 एकड़ जमीन छोड़ भी दे तो कुल 50 एकड़ जमीन में से 35 एकड़ जमीन शेष बचती है, अब यदि इसे वर्गफुट में देखा जाए तो यह जमीन 15 लाख 34 हजार 600 वर्गफुट होती है। इस जमीन में यदि 08 करोड़ का लागत मूल्य लगाया जाये तो प्रति वर्गफुट 53 रूपए की लागत आ रही है। अब सवाल यह है कि एसपीव्ही ने रेट क्या खोले है और ऐसा क्यों कहा जा रहा है कि एसपीव्ही कम से कम 100 से 120 और अधिकतम 150 रूपए प्रति वर्गफुट तक वसूल करेगी। इस हिसाब से लागत कास्ट निकालने के बाद बाकी लगभग 47 रूपए क्यों बढ़ाए जा रहे है! जब इसका मकसद लोगों को रोजगार देना है तो फिर यहां जमीन का धंधा क्यों किया जा रहा है?
- 2 करोड़ का शासन से मिलने वाला अनुदान भी कौन खाएगा...
पूरे मामले में अब बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि 53 रूपए कास्ट वाले प्लॉट जब 100 रूपए बेचे जाएंगे तो शासन से मिलने वाले 02 करोड़ के अनुदान क्या होगा? वहीं इस अनुदान का उपयोग क्या होगा यह स्पष्ट नहीं है!
- 70 हजार वर्गमीटर जमीन एसपीव्ही को महज 9.68 लाख में मिली...
एसपीव्ही को सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम विभाग द्वारा 9 फरवरी 2023 को लिए गए निर्णय के अनुसार एसपीव्ही को आवंटन योग्य वाली 70 हजार वर्गमीटर जमीन महज 9 लाख 68 हजार रूपए में आवंटित की गई है?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 07 अगस्त 2023