(बैतूल) बिना वेतन के मांझी सरकार कर रही है शाहपुर क्षेत्र में रेत के अवैध खनन की धरपकड़ , - कलेक्टर साहब क्या आपके प्रभारी माईनिंग अधिकारी पावरमेक के घर जवाई हो गए है जो नहीं कर रहे अवैध खनन में कार्यवाही
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। शाहपुर क्षेत्र में पावरमेक कंपनी डम्प की आड़ में खुला अवैध उत्खनन कर रही है। खनिज विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की जानकारी में ही सब कर रही है। कंपनी ने सबका मुंह बंद कर रखा है और कोई भी इसके अवैध खनन और परिवहन को पकडऩे को तैयार नहीं है। ऐसे में मांझी सरकार ने अपने राष्ट्रीय कत्र्तव्यों का निवर्हन करते हुए रेत का अवैध खनन धरपकड़ की मुहिम शुरू कर दी है। जब मांझी सरकार ने अवैध खनन पकड़ लिया तो लोग कलेक्टर से सवाल कर रहे है कि साहब क्या आपके प्रभारी माईनिंग अधिकारी क्या पावरमेक कंपनी के घर जवाई है जो सारी जानकारी होने के बाद उसका अवैध खनन पकड़ते ही नहीं है। मांझी सरकार सैनिको ने तवा नदी से अवैध रेत भरकर ले जारहे ट्रक को बीस किलोमीटर पीछा करके पकड़ा है ।पकड़े गए ट्रक को शाहपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाहपुर क्षेत्र के शक्तिगढ़ की तवा नदी से रात में रेत खनन जोरो पर चल रहा है इस बात की भनक क्षेत्र के मांझी सरकार सैनिको को भी थी रात से ही सैनिक सक्रिय हो गए थे ।सुबह आंठ बजे रेत भरकर नदी से जैसे ही ट्रक क्रमांक एमपी 48/॥/16 90 निकला तो मांझी सैनिको ने रोकने का प्रयास किया लेकिन ट्रक ड्राइवर ने ट्रक भगा लिया मांझी सैनिको ने लगभग बीस किलोमीटर पीछा करके ट्रक को सिलपटी गांव के पास पकड़ लिया।
मध्यप्रदेश मांझी सरकार सैनिक के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण परते जिला अध्यक्ष नवरंग सिंह आहाके ने बताया कि तवा नदी में रेत कारोबारी रात में उत्खनन कर रहे है जबकि 15 जून से नदियो से रेत निकालने पर एनजीटी की रोक लगी हुई है ।हमारे सैनिको ने सुबह आठ बजे जिला खनिज अमले को सूचना दे दी थी लेकिन खनिज अमला दोपहर तीन बजे पहुंचे ।हमारे 50 सैनिको ने नदी में मोर्चा सम्हाल लिया था ।जब सैनिको ने तवा नदी में दबिश दी तब भी नदी में ट्रैक्टर लगे हुए थे जैसे तैसे सैनिको ने एक ट्रैक्टर ओर पकड़ा है। इधर प्रभारी जिला खनिज अधिकारी भगवंत नागवंशी ने बताया कि टीम गई हुई है जानकारी मिलते ही कुछ बता पाऊंगा। सुबह से लेकर शाम तक इन सैनिको नवरंग आहाके,अनिल धुर्वे,राजाराम धुर्वे,देवेंद्र परते,दिलीप सलाम,राजू उइके,रविन्द्र उइके ओर नान्हू वरकड़े ने बड़ी मेहनत कर अवैध रेत परिवहन करने वालो को पकड़ा था।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 07 अगस्त 2023