(बैतूल) दानिश बाबू ने 15 वें वित्त की राशि में खिलाया गुल, सदस्यों को गुमराह कर खर्च की मनमाने तरीके से राशि
आमला(हेडलाइन)/नवल वर्मा। जनपद पंचायत आमला में सीईओ दानिश खान का कारनामा सामने आया है, उन्होंने जनपद सदस्यों से झूृठ बोलकर 15 वें वित्त की राशि ठिकाने लगा दी और उसका हिसाब किताब भी किसी को नहीं बताया जा रहा है। 2022-23 की राशि समाप्त होना बताया और यह कहकर गुमराह किया कि 2023-24 में अब राशि आएगी। जबकि सीईओ ने पुराने काम की राशि बताकर 85 लाख रूपए ठिकाने लगा दिए और किसी जनपद सदस्यों को हवा तक नहीं लगने दी। इस मामले में जनपद सदस्य ने जिला पंचायत सीईओ को आवेदन देकर जांच की मांग की है।
मामले को लेकर जनपद सदस्य सीमा विक्रम बेले ने बताया कि जनपद द्वारा 68 ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों के लिए प्राप्त हुई 15 वित्त की राशि बिना जनपद सदस्यो की जानकारी के व्यय कर दी गई। जनपद सदस्य एवं निर्माण समिति सदस्य श्रीमती सीमा विक्रम बेले ने जनपद सीईओ दानिश अहमद खान पर मनमानी व भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर जिला पंचायत सीईओ से जनपद को मदवार प्राप्त राशी के आय व्यय की जांच की मांग की है।
गौरतलब है कि जनपद आमला को ग्राम पंचायतों में जप सदस्यों के प्रस्ताव से पंचायतों में विकास कार्य व मूलभूत अन्य कार्य करवाने शासन से हर वर्ष 15 वित्त योजना से राशि प्राप्त होती है। इस राशी से पंचायतों में विकास कार्य मूलभूत कार्य करवाए जाते है ।
जप सदस्य श्रीमती सीमा बेले ने बताया प्रति वर्ष पंचायतों के लिए लगभग 80 से 85 लाख रुपए की राशी 15 वे वित्त योजना से प्राप्त होती है । जबकि जनपद सीईओ द्वारा सभी सदस्यों को यह बताया गया था कि पिछले पंचायत कार्यकाल के अतिरिक्त अधिक कार्यों के कारण वर्ष 2022-23 की राशि समाप्त हो गई है। वर्ष 2023-24 की राशि आने वाली है। ऐसा सभी जनपद सदस्यों को बताकर पुराने प्रस्ताव वर्ष 2022-23 में साइन लिए जा रहे थे। लेकिन जब मेने अधिकारियो से यह पूछा की 2022-23 की राशि समाप्त हो गई थी, फिर उस प्रस्ताव पर पुराने सदस्यो के साइन की जगह नए निर्वाचित सदस्यों से क्यों साइन लिए जा रहे, तब सीईओ द्वारा सवाल का ज़बाब नही दिया गया। वही दिनांक 27 जुलाई को 15 वित्त से प्राप्त राशी 21 लाख 50 हजार रुपए आई जो उसी दिन व्यय हो गई। इसी तरह पूर्व में भी राशि आई जो सीईओ द्वारा मनमानी कर राशि का बंदरबाट कर दिया गया । जिसकी निष्पक्ष और सघन जांच की मांग जिला पंचायत सीईओ से की गई है।
= 26 सचिव के पर्सनल खाते में डाली 15-15 हजार की राशि...
जनपद सीईओ द्वारा 15 हजार की राशि आनंद उत्सव के नाम पर ग्राम पंचायतों के सचिव जिनमे शिवनारायण यादव, गुड्डू पवार, हरीकिशोर पटाहे , रामचंद्र चड़ोकार, पंजाब राव डोंगरे, नत्थू नागले, परसराम यदुवंशी, रूसीलाल यादव शिवराम साहू, सुमेर बगेल सहित कुल 23 ग्राम पंचायत सचिवों को दिनांक 23 मार्च से अलग अलग दिनांकों में पर्सनल बैंक खातो में ट्रांसफर की गई। जबकि यह राशि पंचायत खातों में ट्रांसफर करवाई जानी चाहिए थी, वहीं इस राशि से क्या कार्य हुए यह जानकारी पंचायत सचिव नही दे पा रहे है ।
- सदस्यो को बैठक में नही दी जानकारी...
जनपद सदस्य श्रीमती मालती मोडक़, श्रीमती प्रेमलता माथनकर,श्रीमती बिंदा चौहान ने बताया जप की बैठक में मदवार आने वाली राशि के आय व्यय और 15 वे वित्त की राशि वितरण की कोई जानकारी सीईओ द्वारा नही दी गई और ना ही सदस्यो के संज्ञान में 15 वित्त की 21 लाख 50 हजार व्यय का ब्यौरा लाया गया। हमारे प्रतिनिधि ने उक्ताशय में जब जनपद सीईओ दानिश खान से जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि वे अतिआवश्यक वीसी में व्यस्त है, इस मामले में बाद में चर्चा करेंगे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 08 अगस्त 2023