आमला(हेडलाइन)/नवल वर्मा। जनपद की 68 ग्राम पंचायतों में पीएमएवाई योजना अंतर्गत निर्माण होने वाले अथवा हो चुके आवासों में देश के पीएम और प्रदेश के सीएम तस्वीर वाली बने सभी पीएम आवासों में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर वाली हजारों नग सिरेमिक टाइल्स की पेटियां जनपद सीईओ द्वारा कार्यालय के सार्वजनिक शौचालय मूत्रालय के द्वार के सामने गंदगी में रखवाई गई है, जिसमें अनेकों टाइल्स की पेटियां खुली है। जिसमे सीएम पीएम की तस्वीर साफ दिखाई दे रही है। भाजपा के पूर्व पार्षद बसंत ओडुकले ने बताया देश के पीएम और प्रदेश केसीएम की तस्वीर वाली टाइल्स की पेटिया महीनो से शौचालय मूत्रालय के सामने जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा रखना दुर्भाग्यपूर्ण और अपमान जनक है इस मामले सीईओ पर कार्यवाही होनी चाहिए। उनका कहना है कि जिस तरह से टाईल्स लावरशि पड़ी है उस पर लोग पान गुटखा खाकर थूक भी रहे है। गौरतलब होगा की पीएम मोदी एवं सीएम शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर वाली दो सिरेमिक टाइल्स लगाई जानी है और जो आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है जिनमे एक किचन में प्लेटफार्म के ऊपर सामने की दीवार पर और दूसरी टाइल्स आवास के मुख्य द्वार के ऊपर लगाई गई है।

- टाइल्स के साइज और डिजाइन भी किए गए थे जारी...
प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा सभी स्थानीय निकायों को आदेश जारी कर टाइल्स का साइज और डिजाइन भी जारी किया गया था. टाइल्स में सबसे ऊपर सबका आवास-सबका विकास का स्लोगन लिखा है. स्लोगन के साइड में मध्य प्रदेश सरकार का लोगो और बीजेपी के विचारक दीनदयाल उपाध्याय के चित्र वाला लोगो है. टाइल्स के बीच में एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर है और दोनों तस्वीरों के बीच में प्रधानमंत्री आवास योजना लिखा है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 09 अगस्त 2023