(बैतूल) पर्यावरण संरक्षण के लिए हर नागरिक का योगदान जरूरी : हेमंत खंडेलवाल , - सतपुड़ा समग्र समिति ने की ताप्ती उपवन की स्थापना, लगाए 75 पौधे
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। इंदिरा वार्ड स्थित सतपाल आश्रम पानी की टंकी के पास सतपुड़ा समग्र समिति द्वारा ताप्ती उपवन की स्थापना की गई। इस अवसर पर पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने उपस्थित पर्यावरण प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के लोगो को आगे आकर पेड़ पौधों की चिंता करना आज की महती जरूरत है। हमें शासन प्रशासन से जो सहयोग लेना है वे जरूर ले, लेकिन शासन के भरोसे ऐसे कार्यों में रास्ता नही देखना है। पर्यावरण संरक्षण के लिए हर नागरिक की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है क्योंकि पर्यावरण से व्यक्ति विशेष प्रभावित नहीं होता, बल्कि धरती पर रहने वाले मनुष्य सहित पशु पक्षी भी प्रभावित होते हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर ने भी कहा कि राजनीति के अलावा इस तरह के कार्य करना बहुत जरूरी है। पूरे नगर में पौधारोपण का कार्य करना सराहनीय है। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर ने कहा कि ताप्ती उपवन को हरा-भरा रखने में नगर पालिका का जो भी सहयोग लगेगा, उसमें नगर पालिका हर संभव मदद करेगी। ओपन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित नगर पालिका उपाध्यक्ष महेश राठौर, सतपुड़ा समग्र समिति के सदस्य आनंद प्रजापति, संजू सोलंकी, वार्ड पार्षद रघुनाथ लोखंडे सहित पार्षद आशा राजेंद्र निरापुरे, पार्षद वर्षा रमेश बारस्कर, पार्षद आभा श्रीवास्तव, पार्षद पिंटू महाले, सोमवती धुर्वे, विजय जसूजा, पवन यादव, रश्मि साहू, सुनीता देशमुख, अनिल पवार, आशीष पवार, बीआर, कुबडे, नितेश सोनी, जुगल साहू, राजा साहू, कुलदीप माहोरे, अखिलेश रघुवंशी, आशीष पवांर, विजय धोटे, देवराव पंडाग्रे, राजेश पाटनकर, ब्रह्मदेव कुबडे, देवेन्द्र माकोड़े, निलेश काले, संजू जैन, रामराव कावड़कर, लखनलाल पंवार, मनोज मालवीय, मोन्टी तायवाड़े, जगन मालवीय, यशवंत साहू, रिषभ जैन, विनय डोंगरे, श्री गेडाम, सुरेश उघड़े, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, सतपाल आश्रम से श्री नरवर, श्री झाड़े, श्री पंडाग्रे सहित बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमियों ने एक साथ 75 पौधों का रोपण किया।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 12 अगस्त 2023