बैतूल(हेडलाइ)/नवल वर्मा । जिले के प्रतिष्ठित आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल में 15 अगस्त को 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी मनोज खण्डेलवाल ने ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने राष्ट्र भावना-देशभक्ति से ओतप्रोत मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। पुलिस ग्राउण्ड बैतूल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में आरडी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने परचम लहराते हुए समूह नृत्य और स्वतंत्रता दिवस परेड में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। सांसद डीडी उइके एवं कलेकटर अमनबीरसिंह बैस ने समूह नृत्य एवं परेड में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले आरडी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले में परचम लहराने वाले विद्यार्थियों और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्राचार्य सहित शिक्षक-शिक्षिकायें भी शामिल हुए।

अनेकता में एकता का दिया संदेश
पुलिस परेड ग्राउण्ड बैतूल में 15 अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल के 6वीं से 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने ‘‘मिले सुर मेरा तुम्हारा‘‘ गीत पर मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत कर अनेकता में एकता का संदेश दिया। आरडी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की प्रस्तुति की सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की। पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस की परेड में आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल की एनसीसी विंग की 24 छात्रायें परेड में शामिल हुई। परेड का नेतृत्व हेड कमांडर अनविक्षा तिवारी ने किया। आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल की एनसीसी विंग की छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस की परेड में रिमझिम बारिश के बावजूद अनुशसित परेड की। उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते जिला स्तरीय परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल के विद्यार्थियों को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल ,  16 अगस्त 2023