(बैतूल) भला सांईखेड़ा थाने की पुलिस का हो रहा पर शासन को लग रहा है राजस्व का तगड़ा चूना
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। सांईखेड़ा थाने के सामने से गुजरने वाले वाहनों से सांईखेड़ा पुलिस का भले ही भला हो रहा हो, लेकिन जो जानकार है उनका कहना है कि इससे शासन को राजस्व का नुकसान हो रहा है। यहां से गुजरने वाले ट्रक टैक्स चोरी करके निकलते है। यदि यह ससुन्द्रा आरटीओ बैरियर से होकर निकले तो इन्हें टैक्स चुकाना पड़ेगा। इस टैक्स को बचाने के लिए सस्ते में थाने के सामने से गुजरते है। सूत्र बताते है कि सांईखेड़ा थाने में एक रोस्टर है, जिसके आधार पर ट्रकों के लिए बकायदा ड्यूटी लगती है। जिसकी ड्यूटी लगती है, उसके लिए यह रहता है कि दिन भर में जो एकत्रिकरण होगा, उसमें से एक फिक्स रकम साहब को नजराने में दी जाएगी और उसके ऊपर जा बचेगा वह ड्यूटी करने वाला रखेगा। साहब का जो फिक्स नजराना है वह तो लगता ही है। यह सिस्टम लंबे समय से चला आ रहा है, इसलिए सांईखेड़ा थाने को लेकर लार टपकती है। ससुन्द्रा बैरियर के इंचार्ज को चाहिए कि वह सांईखेड़ा वाले रूट को लेकर कोई ठोस कदम उठाए कि शासन को इससे राजस्व का नुकसान हो रहा है?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 19 अगस्त 2023