(बैतूल) आमला - भीमपुर सहित अन्य जनपद सीईओ को बैतूल से विदा करने के आदेश
बैतूल (हेडलाइन) /नवल वर्मा। बैतूल जिले से तबादला हो चुके जनपद सीईओ के रिवलिंग को लेकर सवाल उठ रहे थे। ऐसी स्थिति में विवादस्पद सीईओ दानिश खान की रवानगी को लेकर आमला के जनपद सदस्यों ने ही मोर्चा खोल रखा था। अब शासन से आदेश आया है कि दानिश खान सहित जो अन्य सीईओ के तबादले हो चुके है, उनको रवाना किया जाए। कंचन वास्कले भीमपुर से निसरपुर धार, दानिश खान आमला से बाड़ी रायसेन, सुरेश कुमार इंदोरकर घोड़ाडोंगरी से बिछुआ छिंदवाड़ा, फिरदोस शाह प्रभातपट्टन से शाहपुर रिलीव करने के आदेश हुए हैं ।
नवल वर्मा हेडलाइन 20 अगस्त 2023