बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। विश्व सहित भारत के सबसे बड़े अवाकस शिक्षा के प्रसिद्ध यूसीमास अबाकस ग्रुप की 22वीं नेशनल प्रतियोगिता लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर पंजाब में 2 सितम्बर 2023 को आयोजित होगी । प्रतियोगिता में बैतूल से 18 प्रतियोगियों सहित मध्यप्रदेश से 700 प्रतियोगी एवं अलग-अलग 22 स्टेट से लगभग 6000 प्रतियोगी 5 से 13 आयु के प्रतियोगिता में शामिल होंगे। प्रतियोगिता में सभी प्रतियोगियों को टर्म एवं आयु के अनुसार अलग-अलग प्रश्न पत्र हल करना होगा। प्रश्न पत्र में गणित के जटिल से जटिल 200 सवालों को 8 मिनट में लिखित में हल करने का लक्ष्य होगा । मध्यप्रदेश के प्रतियोगियों रिपोर्टिंग टाईम 2 सितम्बर, सुबह 10:45 एवं प्रतियोगिता का समय सुबह 11:30 बजे से होगा । प्रतियोगिता के रिजल्ट 2 सितम्बर रात्रि लगभग 10 बजे से पालकों के द्वारा दिये गये मोबाईल नं. पर एसएमएस के माध्यम से एवं यूसीमास की वेबसाईट घोषित किये जायेगें ।
रिजल्ट के उपरान्त विजेता रहे चैम्पीयन ऑफ चैम्पीयन, ग्रुप चैम्पीयन एवं टॉप 5 में रहे विजेताओं को भव्य पुरस्कार वितरणा समारोह 3 सितम्बर 2023 को आडिटोरियम, लवली प्रोफेशन यूनिवर्सिटी, जालंधर में नगद राशि, ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया जावेगा ।
यह प्रतियोगी होंगे बैतूल से शामिल ग्रोवेल अबेकस एकेडमी, बैतूल से अंश राजपूत, अर्पित झरबड़े, चंद्रहास राजपूत, दक्ष सावले, धान्या रोचलानी, दिव्यांश गावंडे, फाजिल बक्श, गुंजन तावड़े, हर्षुल खोड़के, हिमांक कोसे, काव्यांश इंगले, केशवी इंदुरकर, खुशबू भूषण, लाव्यांश मांडवे, रूद्र गंगारे, सार्थक नाईक, विभांशु धोटे, विदित मौखेड़े प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इनके अलावा एकेडमी डायरेक्टर श्रीमती संध्या महाले एवं एवं मैनेजिंग डायरेटर राजू महाले सहित सभी प्रतियोगियों के पालक जालंधर में प्रतियोगियों को प्रोत्साहित करेगें ।
एकेडमी डायरेक्टर एवं यूसीमास बैतूल कोर्स इंस्ट्रक्टर श्रीमती संध्या महाले ने बताया कि सभी प्रतियोगियों की प्रेक्टिश स्कूल टाईम के बाद विगत 45 दिनों से लगातार 2 घंटे प्रतिदिन सेंटर पर हो रही है । नेशनल में विजेता रहे प्रतियोगियों का चयन यूसीमास की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो जावेगा जो दिसम्बर 2023 को मलेशिया में आयोजित होगी। उन्होंने अच्छे रिजल्ट की आशा जताई एवं सभी प्रतियोगियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।
नवल वर्मा हेडलाइन 23 अगस्त 2023