(बैतूल)) धर्मध्वजा कावड़ पदयात्रा के दूसरे दिन तवा नदी का पावन जल लेकर निकले कावड़िये , - जगह - जगह पदयात्रियों का हो रहा भव्य स्वागत
बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा । राष्ट्रीय हिन्दू सेना के तत्वावधान में आज गुरुवार 24 अगस्त को मां तवा का पूजन अर्चन एवं दीपदान करके उनसे भी जल लेकर कावड़िये निकले गये हैं।
जो कि आगामी दिनों में 170 किलोमीटर की दूरी माँ भवानी के आशीर्वाद से सफलतापूर्वक तय करेंगे। वहीं इस धर्मध्वजा कावड़ पदयात्रा का धूमधाम से सोमवार 28 अगस्त को श्री महावीर देवस्थान, मां तुलजा भवानी-शंकर मंदिर हिवरा में समापन होगा। अपनी यात्रा के दूसरे दिन गुरुवार प्रातःकाल धर्मध्वजा पदयात्रा के कावड़ियों ने इटारसी के सुप्रसिद्ध राम बोलो मंदिर से अपनी यात्रा प्रारम्भ की और तवा नदी का पूजन अर्चन करके उनसे जल लेकर भौरा के पुराने शिव मंदिर तक की पदयात्रा की है। जहाँ पर कावड़ियों के ठहरने की मंदिर समिति एवं ग्राम सरपंच ने सामुदायिक भवन में अतिउत्तम व्यवस्था बनाई है । पदयात्रा कर रहे शिवजी और माँ के भक्तों का रास्ते में जगह - जगह भव्य स्वागत भी हो रहा है।
इस धर्मध्वजा कावड़ पदयात्रा में विशेष रूप से क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवराज कुशवाह, प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय, प्रदेश संयोजक पवन मालवीय, मध्य भारत प्रांत प्रवक्ता अखिलेश वाघमारे, मध्य भारत प्रांत सह संगठन मंत्री शुभम इगले, युवा ज़िला अध्यक्ष अनुज राठोर, जिला सह प्रभारी सुरेंद्र राठोर, वरिष्ठ सहयोगी प्रफुल्ल ठाकरे, नगर अध्यक्ष शनि साहू, नगर प्रखंड अध्यक्ष स्वप्निल पंवार, प्रखंड उपाध्यक्ष राजा कुभारे, महामंत्री रिशब झडबडे, नगर उपाध्यक्ष पवन नानकर, प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम यादव, भगवत लोखंडे, चिंधु नौसरकार, संजय देशमुख, युवराज कापसे, भीमराव वागद्रे, जतिन खण्डागरे, चंदू देशमुख, पंकज देशमुख अरविन्द लोखंडे, लकी साकरे, केशराव गावंडे, पूर्व ज़िलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, अनिकेत पटेल राहुल मालवीय, रजत पंवार सोनू मालवीय, मनोज यादव गब्बर राठोर, देवेंद्र चौकसियाँ, राहुल पाटेकर, चंदन आथनकर, पंकज जाट दीपक खेडले, राज यादव, राकेश तिवारी, दीपक उईके महेश पांडे सहित अन्य भक्तों की उपस्थिति रही।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 25 अगस्त 2023