(बैतूल) पीले गमछे ने जिले में कांग्रेस के लिए 5-0 का खतरा किया पैदा
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। चुनाव नजदीक आने के साथ ही बहुत से समीकरण उलट-पलट होते नजर आ रहे है। जैसे कुछ समय पहले तक ऐसा लग रहा था कि भाजपा पीछे छूट रही है, लेकिन जैसे-जैसे लाड़ली बहना ने रफ्तार पकड़ी तो भाजपा का ग्राफ भी बढ़ गया। वहीं दूसरी तरफ लोकल राजनीति के हिसाब से देखे तो भैंसदेही सीट कांग्रेस के लिए तनाव और नुकसान वाली सीट साबित होती नजर आ रही है। जो राजनीति को जानते और समझते है उनका कहना है कि जयस ने यदि पांचों सीट पर अपने उम्मीदवार उतार दिए तो कांग्रेस को लेने के देने पड़ जाएंगे। वैसे अभी तक आदिवासी तबका कांग्रेस का कोर वोट बैंक माना जाता रहा है। ऐसे में यदि जयस ने अपने उम्मीदवार उतारे तो इस कोर वोट बैंक में जबरदस्त सेंध लगेगी और यह निर्णायक सेंध हो सकती है। बताया गया कि कांग्रेस में जो लोग इस गणित को समझ रहे है। उनके द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को बताया जा चुका है कि जयस को नजर अंदाज कर बैतूल जिले में चुनाव लडऩा कितना खतरनाक हो सकता है।
वही जयस का पूरा फोकस भैंसदेही विधानसभा पर ही है। क्योंकि जिला पंचायत के चुनाव में उसके दो जिला पंचायत सदस्य इसी विधानसभा क्षेत्र से जीते है। जहाँ तीसरा उम्मीदवार भी कांटे की टक्कर में दूसरी पोजीशन पर रहा था । इस स्थिति को देखते हुए जयस इस सीट पर अपना कब्जा मानकर चल रही है और यदि कांग्रेस ने समझौते के तहत यह सीट जयस को नहीं दी तो पांचों सीट लडऩा तय है। जयस का जो लोकल संगठन है, उसकी बैतूल विधानसभा और मुलताई विधानसभा में जबरदस्त पैठ है। यदि इन दोनों विधानसभा में भी जयस ने उम्मीदवार उतारा तो यहां के समीकरण भी गड़बड़ा जाएंगे। जो जानकार है उनका कहना है कि एक व्हाट्सअप मैसेज पर बैतूल शहर में 10 हजार से ज्यादा से युवक-युवतियों को जिला मुख्यालय पर एकत्र होकर अपनी ताकत दिखाते हुए हाल ही में देखा है और इसे जो नजर अंदाज करेगा वह राजनैतिक रूप से समझदार व्यक्ति नहीं माना जा सकता।
जयस की जो तैयारियां है, उसमें उसका फोकस भैंसदेही के अलावा बैतूल सीट पर भी है। जयस के जिलाध्यक्ष संदीप का कहना है कि जो राजनीति में अपने आप को बड़ा खिलाड़ी समझ रहे है और हमें नया बच्चा समझ रहे है उनकी सारी गलत फहमी हम इस बार दूर कर देंगे। खैर जो कांग्रेस का थिंक टैंक है उसका कहना है कि कमलनाथ ने यह नहीं कहा कि टिकट फाईनल कर दी है, उन्होंने सिर्फ यह कहा कि इतना सीधा विधायक दिया है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 26 अगस्त 2023