(सारनी) गौशाला के बेहतर संचालन हेतु मुख्यमंत्री से लगाई गुहार , - तीन दशकों से अम्मा कर रही निः स्वार्थ गौसेवा
सारनी (हेडलाइन)/विजय पड़लक। सारणी क्षेत्र में अम्मा गौशाला में सेवा की प्रतिमूर्ति दिखाई देती बेला यादव के जीवन में गौ सेवा प्रथम और अंतिम लक्ष्य है। पिछले तीन दशकों से गौ माता की सेवा कर रही है, अब इस अम्मा को गौशाला संचालन के लिए सरकारी मदद की भी आवश्यकता बन पड़ी है इस गौशाला में तकरीबन 50 गोवंश की सेवा अम्मा कर रही है लेकिन इनकी मौसमी बीमारी के चलते कई बार समस्या का सामना करना पड़ता है। इसी तरह की अन्य समस्याओं के निदान हेतु अम्मा ने सारणी दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन देकर उनकी इस समस्या के निवारण की मांग की है।
- अब अकेली पड़ी अम्मा...
कुछ वर्ष पहले तक अपने दिवंगत पति के साथ अम्मा गौशाला का संचालन करती थी पति के देहांत के बाद अम्मा अकेली ही गोवंश की देखरेख एक परिवार की तरह कर रही है गायों से अम्मा का रिश्ता देखकर प्रेम और सेवा की साक्षात प्रतिमूर्ति दिखाई पड़ती है। अब अम्मा को सरकारी मदद की भी आवश्यकता है, उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन और प्रदेश के मुखिया उनकी इस मांग पर गौर करेंगे और कुछ हल भी निकालेंगे ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 26 अगस्त 2023