(बैतूल) उत्सुक संत कुमार आर्य होंगे आम आदमी पार्टी बैतूल के विधायक प्रत्याशी , - दिल्ली में सीएम हाउस की बैठक के दौरान नजर आये, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले पर मंत्रियों के साथ चुनावी चर्चा की
बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा । आम आदमी पार्टी के स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी यूथ उत्सुक संत कुमार आर्य आगामी विधानसभा चुनाव में बैतूल के विधायक प्रत्याशी होंगे। हाल ही में राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा,मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी व विधायक बीएस जून, विधायक एवं प्रभारी प्रवीण देशमुख के साथ उनकी तस्वीर वायरल हो रही है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्सुक आम आदमी पार्टी का भरोसा जीतने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी आज देश का तीसरा विकल्प बन चुकी है और राष्ट्र पार्टी बनकर उभर गई है। ऐसी राजनीति की परिभाषा बदलने वाली पार्टी का भरोसा मध्य प्रदेश व बैतूल जिले के लिए उत्सुक संत कुमार आर्य पर बढ़ता ही जा रहा है। ग़ौरतलब है की विगत 26 अगस्त को उत्सुक संत कुमार आर्य की आम आदमी पार्टी में बड़ी जोर शोर से हजारों की भीड़ के साथ सदस्यता हुई थी,पहले दिन से ही श्री आर्य ने अपने जौहर दिखाना शुरू कर दिए थे।
-- लगातार मिली उपलब्धियां --
अच्छे राजनीतिक अनुभव के कारण पार्टी ने उन्हें महज एक महीने में कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष व 6 महीने में जिला अध्यक्ष और मात्र 11 महीने में मध्य प्रदेश का जॉइंट सेक्रेटरी यूथ बनाकर विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बहुत बड़ी-बड़ी जिम्मेदारी दी गयी हैं। उत्सुक संत कुमार आर्य बैतूल जिले के प्रतिष्ठित व्यापारी, समाजसेवी व राजनेता है, जो पूरे बैतूल जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में स्वच्छ छवि, मार्गदर्शक, दबंग, निष्पक्ष, निडर, पढ़े लिखे लीडर एवं योग्य छवि रखते हैं जिन्हें राजनीति के समीकरण बनाने और बिगाड़ने के सारे हुनर आते हैं। उनके पिताजी का अपने जमाने में राजनीतिक गलियारों में सिक्का चलता था। कई मशहूर विधायक और सांसदों को जिताने एवं विपक्ष के दिग्गजों को हराने में संत कुमार आर्य का बड़ा ज़लज़ला रहा हैं,निश्चित ही वह सारे गुण उत्सुक आर्य में नजर आते हैं, इन्हीं सभी दृष्टिकोण से आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश व दिल्ली पंजाब पूर्ण रूप से उत्सुक से बेहद खुश संतुष्ट व प्रभावित है, कोई शक नहीं तीसरे विकल्प के रूप में वे चुनावी मैदान में त्रिकोणी मुकाबला कर देंगे। अंदरूनी जानकारी के अनुसार पूरे राष्ट्रीय, प्रदेश व जिले के संगठन और उनके चाहने वालों में, जनता में बेहद खुशी और उम्मीद की किरण नजर आ रही है,जो संपूर्ण बैतूल जिले का ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश का विकास करने की योग्यता रखते हैं।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 26 अगस्त 2023