बैतूल (हैडलाइन)/नवल वर्मा । राष्ट्रीय हिन्दू सेना के तत्वावधान में शनिवार 26 अगस्त को कावड़िये आठवामील से निकले। जो कि बैतूल नगर भ्रमणकरके शाम को कोलगांव ताप्ती घाट तक की पदयात्रा पूरी करके यहाँ महावीर हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम किया ।
वहीं आगामी दिनों में 170 किलोमीटर की दूरी माँ भवानी के आशीर्वाद से सफलतापूर्वक तय करेंगे। वहीं इस धर्मध्वजा कावड़ पदयात्रा का धूमधाम से सोमवार 28 अगस्त सोमवार को श्री महावीर देवस्थान, मां तुलजा भवानी-शंकर मंदिर हिवरा में समापन होगा।
शनिवार सुबह धर्मध्वजा पदयात्रा के कावड़ियों ने आठवामील से अपनी चौथे दिन की यात्रा प्रारम्भ की और ताप्ती तट तक की पदयात्रा की है। जहाँ पर कावड़ियों के ठहरने की मंदिर में ही अतिउत्तम व्यवस्था बनाई । वहीं 27 अगस्त को पांचवे दिन आठनेर में रात्रि विश्राम करेंगे।

- शनिवार पदयात्रा ने बैतूल नगर भ्रमण किया ...
धर्मध्वजा कावड़ यात्रा शनिवार भारत भारती , सोनाघाटी होते हुए बैतूल नगरी में प्रवेश किया।
यात्रा के नगर भ्रमण के दौरान यात्रा का स्वागत ज़िला पंचायत सदस्य शैलेंद्र (शैलू) कुम्भारे ने अखाड़ा चौक पर ,  शिव बारात उत्सव समिति मोनू सोनकपुरिया ने लल्ली चौक, बस स्टैंड पर समाजसेवी हर्षित सीधे, शुभम ढोके , मुल्ला पेट्रोल पंप विश्व हिंदू महासंघ राज पाटीदार ने , सेन चौक पर सर्व सेन समाज कल्याण एवं विकास समिति ने, गंज चौक पर पंजाब सेवा समिति मिन्ना मामा ने, कान्ति शिवा चौक पर समाज सेवी गोलू सोनी ने, सदर राम बोलो चौक पर सेन समाज परिवार के बंधुओं ने, बडौरा चौक पर समाज सेवी गौरव (बन्टी) राठौर ने बडौरा महाराष्ट्र बैंक, वैभव (डैनी) राठौर ने आठनेर रोड पर, समाज सेवी रोहित भलावी ने नहर जोड़ पर समाजसेवी राहुल खवादे ने कांवड़ धर्मध्वजा और नागदेवता का पूजन किया।

- कौन है धर्मध्वजा यात्रा में शामिल...
इस धर्मध्वजा कावड़ पदयात्रा में  विशेष रूप से क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवराज कुशवाह, प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय, प्रदेश संयोजक पवन मालवीय, मध्य भारत प्रांत प्रवक्ता अखिलेश वाघमारे, मध्य भारत प्रांत सह संगठन मंत्री शुभम इगले, युवा ज़िला अध्यक्ष अनुज राठोर, जिला सह प्रभारी सुरेंद्र राठोर, वरिष्ठ सहयोगी प्रफुल्ल ठाकरे,  नगर अध्यक्ष शनि साहू, नगर प्रखंड अध्यक्ष स्वप्निल पंवार, प्रखंड उपाध्यक्ष राजा कुभारे, महामंत्री रिशब झडबडे, नगर उपाध्यक्ष पवन नानकर,  प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम यादव, भगवत लोखंडे, चिंधु नौसरकार, संजय देशमुख, युवराज कापसे, भीमराव वागद्रे, जतिन खण्डगरे, चंदू देशमुख, पंकज देशमुख अरविन्द लोखंडे, लकी साकरे, केशराव गावंडे,
पूर्व ज़िलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, अनिकेत पटेल राहुल मालवीय, रजत पंवार सोनू मालवीय, मनोज यादव गब्बर राठोर,  देवेंद्र चौकसियाँ, राहुल पाटेकर, चंदन आथनकर, पंकज जाट दीपक खेडले, राज यादव,  राकेश तिवारी, दीपक उईके महेश पांडे सहित अन्य भक्तों की उपस्थिति रही।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 27 अगस्त 2023