(बैतूल) सोशल मीडिया पर कौआ कान ले गया वाली कहावत हुई चरितार्थ , - अज्ञात भय से फेसबुक पर खूब ट्रेंड करा रहे थे नोटिस
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर शनिवार को एक नोटिस ट्रेंड कर रहा था। यह नोटिस फेसबुक और मार्क जुकरबर्ग के नाम पर था। यह नोटिस बता रहा था कि प्रायवेसी को लेकर एक अज्ञात भय फेसबुक यूजर के दिलो दिमाग में घर कर गया है। इस नोटिस को ट्रेंड कराने वालों में अधिवक्ता, अधिकारी, पत्रकार, समाजसेवी, महिलाएं, पुरूष, युवा आदि सब शामिल थे। यह ट्रेंड शनिवार को खूब चला, लेकिन रविवार को पूरा मामला ही टाय-टाय फिस्स हो गया। दरअसल यह ट्रेंड उस कहावत को चरितार्थ करते नजर आ रहा था, जिसमें कहा जाता है कि कौआ कान ले गया। जो ट्रेंड हो रहा था उस पर भरोसा किया जाए तो मसला यह है कि फेसबुक का नाम मेटा होने वाला है और ऐसा होने पर लोगों का फेसबुक पर जो भी डेटा, फोटो आदि है, उसका उपयोग बिना जानकारी के या सोशल मीडिया प्लेटफार्म कर सकती है। अब यह बात कहां से आई, कैसे आई इसकी कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन एक भेड़चाल की तरह नोटिस लोगों की फेसबुक वॉल पर नजर आ रहे थे। मोटा-मोटी जो नोटिस की इबारत है, उसमें लिखा है कि... याद रखें कि कल से नया फेसबुक नियम (उर्फ... नया नाम मेटा) शुरू हो रहा है, जहां वे आपकी तस्वीरों का उपयोग कर सकते हैं। मत भूलो कि अंतिम तिथि आज है। मैं फेसबुक या फेसबुक से जुड़ी किसी भी इकाई को अपने अतीत और भविष्य के चित्रों, सूचनाओं, संदेशों या प्रकाशनों का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता। इस बयान साथ, मैं (जितेन्द्र निरापुरे) फेसबुक को सूचित करता हूं कि इस प्रोफ़ाइल और / या इसकी सामग्री के आधार पर मेरे खिलाफ खुलासा, प्रतिलिपि, वितरण या कोई अन्य कार्रवाई करना सख्त वर्जित है। निजता का उल्लंघन करने पर कानून द्वारा दंडित किया जा सकता है। यदि आप चाहें तो आप इस संस्करण को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं। यदि आप कम से कम एक बार कोई बयान प्रकाशित नहीं करते हैं तो यह चुपचाप आपकी तस्वीरों के उपयोग की अनुमति देगा, साथ ही आपकी प्रोफ़ाइल और स्थिति अपडेट में मौजूद जानकारी भी । सांझा ना करें। कॉपी और पेस्ट करें । आगे बढऩे का तरीका यहां बताया गया है...
इस संदेश में कहीं भी अपनी उंगली रखें और कॉपी दिखाई देगा। कॉपी करें पर क्लिक करें। फिर अपने पेज पर जाएं, एक नई पोस्ट बनाएं और रिक्त फ़ील्ड में कहीं भी अपनी उंगली रखें। पेस्ट पॉप अप होगा और पेस्ट पर क्लिक करें। यह सिस्टम को बायपास कर देगा...
जबकि दूसरे दिन रविवार को कोई भी परिवर्तन नजर ही नहीं आया?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 28 अगस्त 2023