(बैतूल) धर्म संस्कृति व प्रकृति रक्षा का पर्व है रक्षाबन्धन : मोहन नागर - भारत भारती में पेड़ों को राखी बाँधकर मनाया रक्षाबन्धन का पर्व
बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। भारत भारती आवासीय विद्यालय में रक्षाबन्धन अवकाश पर अपने घर जाने के पूर्व विद्यार्थियों व आचार्यों ने परिसर में लगे वृक्षों को राखी बाँधकर प्रकृति की रक्षा के संकल्प के साथ रक्षाबन्धन का पर्व मनाया । परिसर में स्थित अधिकांश वृक्ष पूर्व छात्रों द्वारा रोपित है । इन्हीं वृक्षों का पूजन कर छात्रों ने प्रकृति रक्षा का संकल्प लिया ।
इसके पूर्व सरस्वती मण्डपम में आयोजित समारोह में विद्यालय में अध्ययनरत बहिनों ने अपने सहपाठी विद्यार्थियों भैयाओं को राखी बाँधी ।
रक्षाबंधन पर्व का महत्व बताते हुए संस्था के सचिव मोहन नागर ने कहा कि रक्षाबन्धन का पर्व केवल भाई-बहिन का पर्व न होकर यह हमारे धर्म, संस्कृति, राष्ट्र व प्रकृति की रक्षा करने का संकल्प लेने का पर्व है । उन्होंने देश-धर्म व प्रकृति की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले अनेक महापुरुषों की कथाएँ विधार्थियों को सुनाई ।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य जितेन्द्र परसाई, प्रधानाचार्य वैभव जोशी सहित आचार्यगण व विद्यार्थियों ने सहभागिता की ।
कार्यक्रम का संचालन बहिन प्रतिष्ठा जोशी ने किया व आभार छात्रावास अधीक्षक मुकेश दवन्डे ने माना ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 28 अगस्त 2023