(मुलताई) ध्वज अम्बर, ध्वज अम्बर कविता पर झूमे श्रोता , - अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान हुआ विराट कवि सम्मेलन
मुलताई(हेडलाइन)/नवल वर्मा । अखिल भारतीय साहित्य परिषद मप्र के तत्वाधान में मुलताई नगर के साईराम लान में विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कवि सम्मेलन में देश भर के जाने माने कवियों ने राष्ट्र धर्म निभाने काव्य पाठ किया। सैकड़ो काव्य प्रेमी श्रोताओं ने सम्मेलन का लुत्फ उठाया।
सम्मेलन में देश के सुप्रसिद्ध कवि लखनऊ से आशीष अनल, सुनील सीमैया बीना, राजेन्द्र मालवीय आलसी, इटारसी, संजय खत्री इंदौर, अपूर्वा चतुर्वेद रीवा, जगदीश सेन देवास, दीपक साहू सरस् मुलताई ने अपनी कविता हास्य व्यंग्य, श्रंगार, ओज आदि रस का पाठ कर श्रोताओं को खूब हंसाया। साथ ही राष्ट्र प्रेम जागृत करने में भी सफल रहे। मंच संचालन कर रहे वरिष्ठ कवि सुनील समैया ने खूब हंसाया। गायत्री परिवार के दक्षिण जोन प्रभारी उत्तम गायकवाड़ ने लोगो से भारतीय संस्कृति से जुड़ने का आव्हान किया।
साहित्य परिषद के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अजय पवार ने प्रारम्भिक मंच संचालन कर साहित्य परिषद के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और कवियों का परिचय कराया। प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनील पांसे ने साहित्य परिषद द्वारा किये जा रहे रचनात्मक कार्यो की जानकारी दी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक चन्द्रशेखर देशमुख, जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर, वर्षा गडेकर, जीए बारस्कर, मंडल अध्यक्ष गणेश साहू, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भास्कर मगरदे, सुभाष देशमुख, जिला संयोजक डीके कालभोर, गगन साहू, गायत्री परिवार के उत्तम गायकवाड़, सेफ़ाली पालीवाल, सुधा परमार, सौरभ दुबे, सन्दीप भार्गव, रवि हारोडे के साथ ही बड़े जन समुदाय ने कविताओं का आनन्द उठाया।
आयोजन समिति अखिल भारतीय साहित्य परिषद के
अजय पवार प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य,
नवल वर्मा प्रांतीय सहमीडिया प्रभारी, सुनील पांसे प्रांतीय उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र खोसे जिला महामन्त्री एवं कवि सुदर्शन जिला सहमंत्री बैतूल ने मनीष माथनकर के साथ मिलकर बहुत शानदार संयोजन किया।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 29 अगस्त 2023