(बैतूल) पंजाब में चमके बैतूल के नन्हे गणितज्ञ , - हर्षुल खोडके, दक्ष साबले प्रथम, लावान्श मांडवे थर्ड, फाजिल बक्श फोर्थ रनर अप सहित 5 प्रतियोगी मेरिट में हुए सम्मानित, - यूसीमास अबाकस की 22 वीं नेशनल प्रतियोगिता का जालंधर में हुआ आयोजन
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । विश्व सहित भारत के सबसे बड़े अबाकस शिक्षा के प्रसिद्ध यूसीमास अबाकस ग्रुप की 22वीं नेशनल प्रतियोगिता लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर पंजाब में 2 सितम्बर 2023 को आयोजित हुई। प्रतियोगिता में ग्रो-वेल अबाकस एकेडमी बैतूल से कुल 18 प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के उपरान्त प्रतियोगिता के परिणाम 2 सितम्बर की रात्रि में घोषित किये गये। जिसमें हर्षुल पिता हरिचरण खोडके जी. 3 ग्रुप में प्रथम, दक्ष पिता मुकेश साबले के. जी. 4 ग्रुप में प्रथम, लाव्यांश पिता अजय मांडवे सी. 1 ग्रुप में थर्ड, फ़ाज़िल पिता असर बक्श सी. 1 ग्रुप में फोर्थ रनरअप रहे। इनके अलावा काव्यांश प्रितेश इंगले, विदित विजय मौखेड़े, सार्थक परेश नाईक, रूद्र राजेश गंगारे, दिव्यांश राधेश्याम गावंडे को अलग-अलग ग्रुप में मैरिट पुरस्कार से लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर पंजाब में 3 सितम्बर को भव्य पुरस्कार वितरण में ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं पार्टिशिपेशन में अंश रावत, अर्पित झरबड़े, चंद्रहास राजपूत, धान्या रोचलानी, गुंजन तावड़े, केशवी इंदुरकर, खुशबू भूषण, विभांशु धोटे रहे। जिन्हे एकेडमी द्वारा नेशनल प्रतियोगिता में दी गई ट्राफी एवं प्रमाण पत्र से आगामी दिनों में एकेडमी द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा। पुरूस्कार वितरण समारोह में यूसीमास ग्लोबल फाउंडर प्रोफेसर, डॉ. डिनों वांग (मलेशिया), इंडिया यूसीमास फ्रेन्चायसी मि. स्नेहल कारिया (बडोदरा), यूसीमास पंजाब फ्रेन्चायसी के अलावा अन्य स्टेट के मास्टर फ्रेन्चायसी द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया। नेशनल प्रतियोगिता में एकेडमी डायरेक्टर श्रीमती संध्या महाले, राजू महाले सहित सभी प्रतियोगियों के पैरेंट्स उपस्थित रहे।
- अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता मलेशिया के लिए हुए चयनित...
ग्रो-वेल अबेकस एकेडमी बैतूल डायरेक्टर एवं यूसीमास बैतूल कोर्स इंस्ट्रक्टर श्रीमती संध्या महाले ने बताया कि सभी मैरिट सहित सभी विजेताओं का चयन यूसीमास की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है जो 2 एवं 3 दिसम्बर को मलेशिया में आयोजित होगी। उन्होंने सभी विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 06 सितंबर 2023