(बैतूल) पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल ने किया एक सैकड़ा प्राध्यापकों का सम्मान , - शिक्षक दिवस पर पौधे भेंट कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश , - जेएच कॉलेज में किया पौधरोपण
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितम्बर को पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने जयवन्ती हक्सर शासकीय महाविद्यालय बैतूल के लगभग एक सैकड़ा प्राध्यापकों को श्रीफल और पौधा भेंटकर सम्मानित किया एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
उल्लेखनीय है कि जनभागीदारी समिति एवं पूर्व छात्र संगठन के संयुक्त तत्वाधान में 5 सितम्बर को जेएच कॉलेज बैतूल में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल प्रतिष्ठित पर्यावरण-शिक्षाविद मोहन नागर, बैतूल नपा अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पंवार, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष घनश्याम मदान, पूर्व नपाध्यक्ष आनंद प्रजापति, जेएच कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश तिवारी, जनभागीदारी समिति के सदस्य विवेक शर्मा, शिवराज परिहार, कुंवरलाल नागले, श्याम टेकपुरे, अभिषेक जैन तथा प्राध्यापकों ने कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया।
पौधरोपण कार्यक्रम के पश्चात पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल सहित अन्य अतिथियों ने जेएच कॉलेज के प्राचार्य, प्राध्यापकों सहित अन्य कर्मचारियों को श्रीफल एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 06 सितंबर 2023