बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । लाड़ो फाउंडेशन के स्थापना दिवस एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर काव्य गोष्ठी तथा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन दृष्टि एजुकेशन सेंटर सदर बैतूल में किया गया। लाडो फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं बेटियों का पूजन कर की गई। इसके साथ ही बैतूल के वरिष्ठ कवि सुभाष जामगढ़े ने सरस्वती वंदना के साथ काव्य गोष्ठी का शुभारंभ किया।
इसके पश्चात पधारे हुए कवियों में श्री मनोज धाड़से, निरंजन सोनारे, भीमराव झरबडे, महेंद्र कुमार गुदवारे, अजय पवार, पुष्पक देशमुख,  सुभाष जामगड़े, धर्मेंद्र खवसे, हरिनारायण यादव सहित अन्य मूर्धन्य कवियों ने अपनी कविताओं से काव्य गोष्ठी एवं शिक्षक दिवस के इस आयोजन को सार्थक बना दिया।
तदुपरान्त उपस्थित सभी शिक्षकों का शाल - श्रीफल,  अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र भेंटकर लाडो फाउंडेशन के संस्थापक भाई अनिल यादव ने द्वारा सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर कमलेश निरापुरे, नारायण यादव, डिकलेश गुदवारे, नवल वर्मा, सुधीर पाटनकर, निलेश साहू, राहुल धोटे, खेमू साहू, गजेंद्र यादव, आयुष यादव सहित अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 06 सितंबर 2023