बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । भारत भारती शिक्षा संस्थान, बैतूल के सचिव, विद्या भारती जनजाति शिक्षा के क्षेत्र प्रमुख, प्रसिद्ध पर्यावरण विद, जल प्रहरी मोहन नागर के पिता भंवरलाल नागर (88) का बुधवार रात्रि में निधन हो गया। उनकी अंत्येष्टि आज 7 सितंबर 2023, गुरूवार को उनके निज निवास ग्राम रायपुरिया (जिला राजगढ़) में प्रात: 10.30 बजे होगी।
मोहन नागर को पितृशोक पर जिले के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, राजनेताओं, अधिकारियों, समाजसेवी संगठनों, सामाजिक संगठनों, व्यवसायियों, चिकित्सकों, पत्रकारों, ईष्टमित्रों ने शोक व्यक्त किया है।