बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा।  संबल 2.0 में आवेदनों की स्थितियों को देखकर जिला पंचायत सीईओ ने तीन जनपद सीईओ को नोटिस जारी किए थे। इसके बाद अब प्रमुख सचिव श्रम विभाग ने भी जिला श्रम अधिकारी को नोटिस जारी करते हुए बैतूल जिले में पेडिंग को लेकर असंतोष जाहिर किया है। बताया गया कि पिछले हफ्ते तक बैतूल जिले में पेडिंग की स्थिति बहुत ज्यादा थी, लेकिन वर्तमान में आवेदनों के निराकरण की स्थिति 85 फीसदी हो गई है।
 फिर भी प्रमुख सचिव ने शेष पेडिंग को लेकर कड़ा रूख दिखाया है। बताया गया कि नगरीय निकायों के मुकाबले जनपद पंचायतों द्वारा संबल 2.0 के आए निराकरणों को लेकर लापरवाही की गई है। इसलिए इस तरह की स्थिति दिखाई दे रही है। केवल नगर परिषद भैंसदेही का प्रदर्शन वर्तमान में ऐसा है जो 80 फीसदी के नीचे है। वहीं अन्य नगरीय निकाय का प्रदर्शन 90 फीसदी निराकरण के आसपास है। 
जनपद पंचायतों में भी आमला जनपद पंचायत में वर्तमान में 80 फीसदी से कम है। शेष जनपदों में 80 फीसदी से अधिक निराकरण है।  श्रम विभाग के प्रमुख सचिव ने 28 अगस्त की समीक्षा के आधार पर बैतूल के श्रम अधिकारी को कहा है कि जिले में 58 हजार 619 आवेदन पंजीयन हेतु प्राप्त हुए है। 
इसमें से अधिकांश आवेदन जांच अधिकारी के पास लंबित है। 41 हजार 705 पंजीयन जारी हुए है। इस तरह निराकरण का प्रतिशत 84.66 है जो कि अत्यंत कम है। यह कार्य के प्रति शिथिलता को दर्शाता है। प्रमुख सचिव का कहना है कि पंजीयन हेतु स्वीकृति जारी करना लोक सेवा गारंटी के अधीन सेवा है तथा 7 दिन के अंदर समय सीमा में इसका निराकरण होना चाहिए। प्रमुख सचिव सिन्हा का तो यह भी कहना है कि इतने अधिक आवेदनों का लंबित रहना कार्य के प्रति लापरवाही को भी जाहिर करता है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 07 सितंबर 2023