बैतुल (हेडलाइन)/नवल वर्मा । आयेशा फर्नीचर के संचालक अब्दुल रहमान भाई की सुपुत्री किश्वर समी ने अपने परिवार के साथ साथ जिले का नाम रोशन किया है। किश्वर समी को दिल्ली में इंटरनेशनल मीडिया की तरफ से एक्सीलेंस सी वी एंड डी एच टी अवार्ड से नवाजा गया है।
 समी ने एमिरेट्स में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की हैं।
किश्वर समी अपनी आगे की उच्च शिक्षा न्यूट्रीशियन एंड साइकोलॉजी यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेम्पशायर दुरहम से करना चाहती हैं।
गर्व की बात यह है की बैतूल की बेटी  विदेश में रहने के बाद भी अपने बैतूल का नाम रोशन कर रही है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 08 सितंबर 2023