(बैतूल) सब्जबाग दिखाकर बेच दिए प्लॉट ओैर किसी तरह की विधिवत अनुमति ही नहीं , - सुशीला की अवैध कालोनी में धोखे का शिकार हो गए क्रेता
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। आमला नगरपालिका क्षेत्र में एक अवैध कालोनी अब लोगों के लिए जी का जंजाल बन गई है। उक्त कालोनी में जिन सुविधाओं का उल्लेख कर प्लॉट बेचे गए थे वे आज तक उपलब्ध नहीं कराई गई है और ऊपर से कालोनाईजर पर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई भी नहीं की जा रही है? बताया गया कि आमला के वार्ड क्रमांक 01 में श्रीमती सुशीला पति संजय मालवीय ने पटवारी हल्का नं 5 के खसरा नं 700/2/1 में छोटे - छोटे प्लॉट काटकर बेचे हैं । कॉलोनाइज़र सुशीला मालवीय द्वारा वर्ष 2012 से लगातार उसके द्वारा यहां पर भूखंड बेचे गए! लेकिन किसी तरह की कोई मूलभूत सुविधा वहां उपलब्ध नहीं करवाई गई? खास बात यह है कि इस कालोनी को लेकर किसी भी तरह की कोई अनुमति भी नहीं है। इस मामले में रहवासियों द्वारा कई बार तहसीलदार, नगरपालिका सीएमओ, पटवारी आदि को शिकायत की गई, लेकिन उनके द्वारा उक्त कालोनी को लेकर किसी तरह का कोई लीगल एक्शन नहीं लिया गया? बताया गया कि कालोनी के लिए अनिवार्य लाईसेंस और टीएनसीपी की अनुमति भी नहीं है! नगरपालिका से भी विकास की कोई अनुमति नहीं है? नगरपालिका से कालोनी के लेआउट का अप्रूवल तक नहीं है? इस तरह से एक अवैध कालोनी बना दी गई है, जिसमें लोगों को पूरे भूखंड ही बेच दिए गए है? लोगों ने बताया कि कालोनी में बिजली, पानी, सडक़ जैसी मूलभूत सुविधाएं आज तक नदारद है।
भू -खण्ड क्रेताओं ने बताया कि कालोनी अवैध घोषित हो गई। नतीजा यह है कि यहाँ ना तो नामांतरण हो रहा है और न ही बही बन रही है। वहीं बैंक द्वारा भी लोन नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा एमपीईबी से स्थाई विद्युत कनेक्शन नहीं मिल रहा है। कालोनाईजर से जब भी इस संबंध में बात करो तो टालमटोल वाला रवैया अपनाया जाता है। उनका तो आरोप यह भी है कि कई बार तो कालोनाईजर महिला अप्रत्यक्ष रूप से धमकियां तक देती है। ऐसे में कोई भी उसके खिलाफ खुलकर बोल नहीं पाता है। नागरिकों का कहना है पूरे मामले में आमला सीएमओ और तहसीलदार ने अपना काम ठीक से नहीं किया है। इसलिए पूरे नागरिक हैरान परेशान है। उनका कहना है कि आने वाले चुनाव में वे लोग अवेैध कालोनियों को लेकर चुनाव का बहिष्कार भी कर सकते है। वहीं वे इस मामले में जल्द ही कलेक्टर से भी मिलेेंगे।
- एप्रोच रोड ही नदारद...
उक्त अवैध कालोनी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें आने-जाने के लिए कोई भी अधिकृत एप्रोच रोड ही नहीं है। लोगों ने बताया कि जब प्लॉट बेचे गए थे तब कॉलोनाइज़र ने सब्ज़बाग दिखाकर कहा गया था कि कालोनी में आने-जाने के लिए इतना व्यवस्थित मार्ग है कि बड़े ट्रक जैसा वाहन भी आसानी से आ - जा सकता है लेकिन आज मौके पर कुछ नहीं भी नहीं है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 09 सितंबर 2023