बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । पूर्व सांसद विजय कुमार खण्डेलवाल की स्मृति में संचालित विजय सेवा न्यास जरूरतमंदो के शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सशक्तिकरण के लिए मद्दगार साबित हो रहा है। विजय सेवा न्यास के सहयोग से मराठी मोहल्ला कोठीबाजार निवासी चंदन पिता लल्ली रैकवार का शंकर नेत्रालय हैदराबाद में उपचार हो सकेगा। उपचार के लिए न्यास द्वारा 15 हजार रूपए की आर्थिक मदद की गई थी।

उल्लेखनीय है कि मराठी मोहल्ला कोठीबाजार निवासी चंदन रैकवार की आंखों में परेशानी होने के लिए उनके परिजनों ने उपचार के लिए शंकर नेत्रालय हैदराबाद में अपाइमेंट लिया था। उपचार हेतु हैदराबाद आने-जाने के लिए उनके पास पर्याप्त धन राशि नहीं थी जिसको लेकर उन्होंने विजय सेवा न्यास के संचालक पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल से संपर्क कर उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया गया। परिणाम स्वरूप श्री खण्डेलवाल ने विजय सेवा न्यास की ओर से चंदन रैकवार को आंखो के उपचार हेतु हैदराबाद जाने के लिए 15 हजार रूपए की आर्थिक मदद की गई। जिससे अभिभूत उनके परिवार ने न्यास के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। विजय सेवा न्यास से सहयोग मिलने के बाद अब चंदन रैकवार अपनी आंखो का उपचार शंकर नेत्रालय हैदराबाद में करवा सकेंगे।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 12 सितंबर 2023