(बैतूल) क्षत्रिय कुर्मी समाज समिति की आमसभा एवं संयुक्त बैठक रविवार 17 सितंबर को होगी आयोजित , - कुर्मी समाज के नये जिलाध्यक्ष का सर्वसहमति होगा मनोनयन

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । मध्यप्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज बैतूल की जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन कुर्मी क्षत्रिय समाज भवन बैतूलबाजार में रविवार 17 सितंबर को रखा गया है। जिसमे जिले की सभी नगर इकाई एवं कुर्मी क्षत्रिय समाज बैतूल के समस्त वरिष्ठजन एवं पदाधिकारीगण सम्मिलित होंगे। वर्तमान जिलाध्यक्ष म.प्र.कुर्मी क्षत्रिय समाज जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा ने बताया कि समाज की आमसभा और सयुंक्त बैठक कुर्मी क्षत्रिय समाज भवन बैतूल बाजार में 17 सितंबर 2023 दिन रविवार को समय दोपहर 02 बजे से रखी गई हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान जिलाध्यक्ष म.प्र.कुर्मी क्षत्रिय समाज बैतूल का कार्यकाल दिनांक 20 सितंबर 2023 को समाप्त हो रहा है। उन्होंने समस्त सामाजिकजनों से नये जिलाध्यक्ष के मनोनयन करने के लिए संयुक्त बैठक में सभी स्वजातीय बन्धुओं को सादर आमंत्रित किया है। उन्होंने से निवेदन किया है कि आप सभी लोग अपने अपने गांवो और शहर से अधिक से अधिक संख्या में स्वजन के साथ उपस्थित होकर नये जिलाध्यक्ष के मनोनयन में अपनी सहर्ष सहमति प्रदान करें ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 16 सितंबर 2023