(बैतूल) कलेक्टर और एसपी ने भी ली शांति समिति की बैठक
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। गुरूवार को कंट्रोल रूम में आयोजित शांति समिति की बैठक में कलेक्टर-एसपी की नामौजूदगी को लेकर समिति सदस्यों द्वारा नाराजगी जाहिर करने के बाद शुक्रवार को पुनः जिला स्तरीय समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित की गई। जिसमें स्वयं कलेक्टर और एसपी मौजूद रहे तथा उन्होंने आगामी त्यौहार सीजन को लेकर सुझाव लिए और व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को भी दिशा निर्देश प्रदान किए। गौरतलब रहे कि गुरूवार को शांति समिति की आयोजित बैठक को लेकर खबर प्रकाशित की थी, जिसमें बताया था कि सदस्यों ने कलेक्टर, एसपी की नामौजूदगी को लेकर नाराजगी जाहिर की है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 17 सितंबर 2023